रक्षामंत्री का कार्यभार संभालते ही राजनाथ सिंह ने देश की सुरक्षा व्यवस्था के हालात का जायजा लेना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ( Rajnath Singh ) सोमवार को सियाचिन आधार शिविर जाएंगे और वहा तैनात सैनिकों से मुलाकात करेंगे. रक्षा मंत्री के कार्यालय ने ट्वीट किया, 'रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र का दौरा करेंगे. सूत्रों के अनुसार, सिंह के साथ सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी होंगे. सिंह को लद्दाख क्षेत्र में और सियाचिन ग्लेशियर इलाके में सेना द्वारा चलाए जा रहे अभियानों की जानकारी दी जाएगी.
Source: NDTV June 02, 2019 13:52 UTC