काम से छुट्टी लेने के लिए बनाई किडनैपिंग की झूठी कहानी, हुआ गिरफ्तार - News Summed Up

काम से छुट्टी लेने के लिए बनाई किडनैपिंग की झूठी कहानी, हुआ गिरफ्तार


आप दफ्तर से एक छुट्टी लेने के लिए क्या करेंगे? जाहिर है अपने बॉस से गुजारिश करेंगे कि वह आपकी छुट्टी अप्रूव कर दे। लेकिन अमेरिका के एरीजोना में एक फैक्ट्री में काम करने वाले 19 वर्षीय शख्स ने ऐसा नहीं किया। उसने तो एक छुट्टी के लिए अपनी किडनैपिंग का झूठा नाटक रच दिया! लेकिन पुलिस ने जल्द ही सच्चाई का पता लगाकर नौजवान को गिरफ्तार कर लिया।क्या है पूरा मामला? ‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ’19 साल के Brandon Soules ने काम से बचने के लिए अपनी किडनैपिंग का नाटक खेला। पुलिस ने बताया कि उन्होंने टायर फैक्ट्री में काम करने वाले इस युवक को एक वॉटर टावर के पास पाया। उसके हाथ बेल्ट से बंधे थे। जबकि मुंह में एक कपड़ा ठूंसा गया था। उसे एक राहगीर ने देखा था।पुलिस को बताई ये कहानीयुवक ने पुलिस को बताया कि उसे दो लोगों ने किडनैप किया था। पहले उन्होंने उसे बेहोश किया और फिर एक वाहन में डालकर उसे वॉटर टावर के पास ले गए। शख्स ने दावा किया कि उसे इसलिए किडनैप किया गया था क्योंकि उसके पिता ने शहर में काफी पैसा छुपाकर रखा है! जब पुलिस ने की जांचहालांकि, जब Coolidge के डिटेक्टिव ने जांच की तो उन्हें किडनैपिंग से जुड़ा कोई सबूत नहीं मिला। यहां तक उन्होंने सर्विलेंस वीडियो भी देखे लेकिन उनमें भी युवक की कहानी से मेल खाता कुछ नहीं दिखा। बाद में, युवक ने खुद माना कि उसने अपनी किडनैपिंग की झूठी कहानी रची थी ताकि उसे काम से छुट्टी मिल सके। पुलिस को गुमराह करने के आरोप में शख्स को 17 फरवरी के दिन गिरफ्तार कर लिया गया।सबकुछ किया खुदअधिकारी ने मीडिया से कहा, ‘युवक ने हमें बताया कि पहले उसने अपने मुंह में एक कपड़ा भरा। इसके बाद उसने अपनी बेल्ट से हाथों को बांधा और जमीन पर ऐसी जगह लेट गया जहां उसे कोई आसानी से देख ले। इसके बाद वो बस किसी के आने का इंतजार करता रहा।’


Source: Navbharat Times February 24, 2021 08:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */