शराब माफियाओं ने दारोगा की हत्या की: सीतामढ़ी में पुलिस पर गोलीबारी, मेजरगंज थाने के SI शहीद, चौकीदार की हालत गंभीर - News Summed Up

शराब माफियाओं ने दारोगा की हत्या की: सीतामढ़ी में पुलिस पर गोलीबारी, मेजरगंज थाने के SI शहीद, चौकीदार की हालत गंभीर


Hindi NewsLocalBiharBihar Liquor Smuggler Encounter Update; Majorganj Police Inspector Martyr, Chowkidar Critical ConditionAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपशराब माफियाओं ने दारोगा की हत्या की: सीतामढ़ी में पुलिस पर गोलीबारी, मेजरगंज थाने के SI शहीद, चौकीदार की हालत गंभीरअस्पताल में SI दिनेश राम की सांस चेक करते डॉक्टर।सीतामढ़ी में शराब तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़ में पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर (दारोगा) शहीद हो गए हैं। शहीद SI का नाम दिनेश राम है। मुठभेड़ में एक चौकीदार को भी गोली लगी है। वह गंभीर रूप से घायल है। घटना मेजरगंज थाना क्षेत्र के कोवारी गांव में हुई।SI दिनेश राम मेजरगंज थाने में पदस्थापित थे। बुधवार को अवैध शराब की ब्रिकी की सूचना पर पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची थी तभी शराब माफियाओं ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसमें एक गोली SI दिनेश राम को लगी और दूसरी गोली चौकीदार लाल बाबू पासवान को लगी। पुलिसकर्मी आननफानन में दोनों घायलों को सदर अस्पताल लेकर जाने लगे, लेकिन SI ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।घायल चौकीदार को अस्पताल ले जाते लोग।जवाबी कार्रवाई में शराब तस्कर ढेरदारोगा और चौकीदार को गोली लगने के बाद कुछ पुलिस कर्मियों ने तुरंत इसकी सूचना थाने को दी। इसके बाद दल-बल के साथ पहुंची पुलिस ने शराब तस्कर रंजन सिंह को ढेर कर दिया। भारत-नेपाल सीमा से सटे सीतामढ़ी के मेजरगंज के कोआरि गांव में यह मुठभेड़ हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि नेपाल के रास्‍ते बिहार में शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। पुलिस ने इस सूचना के आधार पर घेराबंदी की। पुलिस को अंदाजा नहीं था कि शराब तस्‍कर हथियारों से लैस होंगे। गाड़ी रोकते ही तस्‍करों ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस पर नजर पड़ने के बाद रंजन सिंह अपने साथियों के साथ घर में छिप कर फायरिंग कर रहा था। रंजन सिंह रंगदारी मामले का भी आरोपित था। घटना को अंजाम देकर भागे रंजन के साथी मुकुल सिंह को भी पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस भारत-नेपाल बार्डर के पास गन्ने खेत में छापेमारी कर मुकुल सिंह को गिरफ्तार किया है।पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई में मारा गया शराब तस्कर रंजन सिंह।पुलिस ने गन्ने के खेत से मुकुल सिंह को गिरफ्तार किया।भारत-नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाते हैं तस्करमेजरगंज सीतामढ़ी जिले का नेपाल सीमा से सटा हुआ ब्लॉक है। पुलिस और शराब माफियाओं के बीच जहां यह मुठभेड़ हुई है, वह बॉर्डर से 2 KM दूर है। खुली सीमा होने की वजह से इलाके में तस्कर नेपाल से आसानी से शराब की सप्लाई जिले समेत आसपास के इलाकों में करते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार सीमा पर SSB के जवान भी कुछ नहीं करते। वे नेपाल से शराब पीकर आने वाले बिहारियों को इशारों में ही बताते हैं कि- जाइए, वहां सामने पीकर आ जाइए, बस बोतल मत लाइएगा।घटना के विरोध में सड़क पर आगजनी करते लोग।6 घंटे में पुलिस पर दो हमलेसीतामढ़ी की घटना से पहले बेगूसराय के पोखरिया में सुबह छापेमारी करने गई पुलिस पर पथराव कर दिया गया। यहां शराब बेचने की गुप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस मुहल्ले में पहुंची तो शराब के धंधे से जुड़े स्थानीय लोगों ने ईंट-पत्थर चलाए और दौड़ा-दौड़ाकर पीटा भी। इसमें 1 होमगार्ड जवान बुरी तरह घायल हो गया, जबकि नगर थानाध्यक्ष अभय शंकर भी चोटिल हो गए।


Source: Dainik Bhaskar February 24, 2021 08:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */