SBI, ICICI बैंक, BoB और HDFC बैंक की 'खास' FD, 1% तक एक्स्ट्रा ब्याज की खत्म होने वाली है डेडलाइन - News Summed Up

SBI, ICICI बैंक, BoB और HDFC बैंक की 'खास' FD, 1% तक एक्स्ट्रा ब्याज की खत्म होने वाली है डेडलाइन


​कब तक ले सकते हैं फायदा मई 2020 में जब एक्स्ट्रा ब्याज की इस पेशकश की घोषणा हुई थी तो कहा गया था कि सीनियर सिटीजन इसका फायदा सितंबर 2020 तक ले सकते हैं। लेकिन बाद में चारों बैंकों ने इस स्पेशल ऑफर को दिसंबर 2020 तक बढ़ा दिया। उसके बाद एक बार फिर इस पेशकश की डेडलाइन को बढ़ाकर 31 मार्च 2021 तक कर दिया गया। यानी अभी सीनियर सिटीजन के पास फायदा लेने के लिए मार्च आखिर तक मौका है। आइए जानते हैं कि SBI, HDFC बैंक, ICICI बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा की इस खास पेशकश में बुजुर्ग कैसे फायदा पा सकते हैं—​SBI वीकेयर डिपॉजिट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने मई 2020 में सीनियर सिटीजन के लिए नया एफडी प्रोडक्ट ‘SBI वीकेयर डिपॉजिट’ लॉन्च किया था। इसमें सीनियर सिटीजन को 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि के रिटेल टर्म डिपॉजिट के मामले में, उनके लिए लागू ब्याज दर के अलावा 0.30 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज तय किया गया। बता दें कि SBI सीनियर सिटीजन को एफडी पर रेगुलर ब्याज दर के ऊपर 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज की पेशकश करता है। ‘SBI वीकेयर डिपॉजिट’ स्कीम के तहत उल्लिखित मैच्योरिटी पीरियड पर सीनियर सिटीजन रेगुलर ब्याज दर से कुल 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज हासिल कर सकते हैं। इसका फायदा नया एफडी अकाउंट खुलवाने या पुरानी एफडी के रिन्युअल दोनों पर मिलेगा। SBI में इस वक्त सीनियर सिटीजन को एफडी पर 3.40 फीसदी से लेकर 6.20 फीसदी सालाना तक का ब्याज मिल रहा है। ध्यान रहे कि स्पेशली दिए जा रहे अतिरिक्त प्रीमियम को एफडी के प्रीमैच्योर विद्ड्रॉल के मामले में पे नहीं किया जाएगा।​HDFC बैंक सीनियर सिटीजन केयर FD HDFC बैंक में 5 करोड़ रुपये से कम की एफडी के मामले में सभी मैच्योरिटी पीरियड पर सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी एक्स्ट्रा ब्याज मिलता है। लेकिन कोविड19 हालात के चलते बैंक ‘5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक’ की अवधि की एफडी पर सीनियर सिटीजन को मार्च 2021 तक अतिरिक्त 0.25 फीसदी ब्याज की पेशकश कर रहा है, यानी इस मैच्योरिटी पीरियड पर वे रेगुलर ब्याज दर से 0.75 फीसदी अधिक ब्याज हासिल कर सकते हैं। बैंक की इस खास पेशकश को सीनियर सिटीजन केयर FD नाम दिया गया है। इसका फायदा नया एफडी अकाउंट खुलवाने वालों के अलावा अकाउंट रिन्यु कराने वालों को भी है। HDFC बैंक में इस वक्त सीनियर सिटीजन को FD पर 3 फीसदी से लेकर 6.25 फीसदी तक का सालाना ब्याज मिल रहा है। सीनियर सिटीजन केयर FD में FD को 5 साल पूरा होने से पहले प्रीमैच्योरली क्लोज करने पर ब्याज तय रेट से 1 फीसदी कम होगा। 5 साल पूरे होने पर FD प्रीमैच्योरली क्लोज कराने पर ब्याज तय रेट से 1.25 फीसदी कम रहेगा।​बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) बैंक ऑफ बड़ौदा में 2 करोड़ रुपये से कम की कॉलेबल FD के मामले में सीनियर सिटीजन के लिए सभी मैच्योरिटी पीरियड्स पर 0.50 फीसदी अधिक ब्याज दर लागू है। लेकिन कोविड19 हालात को देखते हुए स्पेशल पेशकश के तहत ‘5 साल से अधिक से लेकर 10 साल तक’ अवधि वाली FD पर बैंक सीनियर सिटीजन को मार्च 2021 तक 1 फीसदी ज्यादा ब्याज दे रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा में बुजुर्गों के लिए इस वक्त FD पर 3.30 फीसदी से लेकर 6.25 फीसदी तक का सालाना ब्याज लागू है।​ICICI बैंक गोल्डन ईयर्स FD ICICI बैंक में सीनियर सिटीजन को FD पर रेगुलर रेट के ऊपर 0.50 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज मिलता है। कोविड19 काल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक ‘गोल्डन ईयर्स FD’ प्रोडक्ट लेकर आया। इसके तहत 31 मार्च 2021 तक वरिष्ठ नागरिकों को ‘5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक’ अवधि वाली 2 करोड़ तक की FD पर पहले से तय 0.50 फीसदी अधिक ब्याज के ऊपर 0.30 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है। यानी रेगुलर FD रेट से कुल 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज। यह फायदा नई FD के साथ-साथ पुरानी FD को रिन्यू कराने पर भी लागू है। ICICI बैंक में FD पर सीनियर सिटीजन को इस वक्त 3 फीसदी से लेकर 6.30 फीसदी सालाना तक का ब्याज मिल रहा है। ध्यान रहे कि गोल्डन ईयर्स FD को 5 साल 1 दिन के बाद प्रीमैच्योरली क्लोज या विदड्रॉ करेंगे तो 1.30 फीसदी पेनल्टी लगेगी। अगर 5 साल 1 दिन पूरा होने से पहले विदड्रॉ या क्लोज करते हैं तो बैंक की प्रीमैच्योर विदड्रॉअल पॉलिसी लागू होगी।


Source: Navbharat Times February 24, 2021 08:32 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */