अमरावती, एएनआई। पिछले कुछ दिनों से नेताओं द्वारा अभद्र भाषा के इस्तेमाल के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इन्हीं अभद्र बयानबाजियों के बीच महाराष्ट्र के तिवसा की विधायक यशोमति ठाकुर द्वारा एक सरकारी अधिकारी को गाली देने का वीडियो वायरल हुआ है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अमरावती जिले में जल संसाधनों को लेकर अधिकारियों की एक बैठक चल रही थी। बैठक के दौरान अचानक किसी अधिकारी की बात पर कांग्रेस विधायक यशोमति ठाकुर भड़क गईं और उन्होंने अपना आपा खोते हुए अधिकारी के साथ गाली गलौज की।अभी एक दिन पहले ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिया गया एक विवादित बयान सामने आया था। खड़गे ने रविवार को कर्नाटक के कलबुर्गी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि वह (नरेंद्र मोदी) जहां भी जाते हैं, कहते हैं कि कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में 40 सीटें भी नहीं मिलेंगी। क्या आपमें से कोई भी इस बात को मानता है...? यदि हमें (कांग्रेस) 40 से ज्यादा सीटें मिल गईं तो क्या मोदी दिल्ली के विजय चौक में फांसी लगा लेंगे...? इससे पहले कांग्रेस नेता संजय निरुपम का एक विवादित बयान भी सामने आया था। उन्होंने कहा था कि 'हमारे देश के जितने राज्यपाल होते हैं, वे सरकार के चमचे होते हैं। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी वही हैं।' दरअसल, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राजीव गांधी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर बीते दिनों बयान दिया था कि पूर्व पीएम शुरू में भ्रष्ट नहीं थे, लेकिन कुछ लोगों के प्रभाव में आकर वह कथित तौर पर बोफोर्स मामले में शामिल हो गए। संजय निरुपम राज्यपाल की इसी टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Krishna Bihari Singh
Source: Dainik Jagran May 14, 2019 05:15 UTC