कांग्रेस में बयानबाजी को लेकर सियासत: अजय सिंह को नहीं देना चाहिए कमलनाथ के खिलाफ ऐसे बयान, दिक्कत थी तो सीनियर नेताओं से कहना चाहिए - News Summed Up

कांग्रेस में बयानबाजी को लेकर सियासत: अजय सिंह को नहीं देना चाहिए कमलनाथ के खिलाफ ऐसे बयान, दिक्कत थी तो सीनियर नेताओं से कहना चाहिए


Hindi NewsLocalMpRewaAjay Singh Should Not Make Such Statements Against Kamal Nath, If There Was A Problem, Then Senior Leaders Should Be Toldकांग्रेस में बयानबाजी को लेकर सियासत: अजय सिंह को नहीं देना चाहिए कमलनाथ के खिलाफ ऐसे बयान, दिक्कत थी तो सीनियर नेताओं से कहना चाहिएसतना 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकफाइल फोटो राजेन्द्र सिंह और अजय सिंह।कमलनाथ द्वारा विंध्य में कम सीटों वाले दिए गए बयान को लेकर धधक रही आग, अब पूर्व विस उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने अजय सिंह को दी नसीहतपूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिरने के लिए विंध्य को जिम्मेदार ठहराए जाने के बाद सियासत में खलबली मची हुई है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह द्वारा कमलनाथ को नसीहत दिए जाने के बाद विंध्य में कांग्रेस सियासत के एक और छत्रप पूर्व विस उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने पलटवार किया है। वे खुलकर पूर्व मुख्यमंत्री के पक्ष में खड़े नजर आए। राजेन्द्र सिंह ने यह माना है कि सरकार गिरने की वजह कांग्रेस की पुअर परफार्मेंस रही है।उनका कहना है कि अजय सिंह एक सीनियर नेता है। उनको कमलनाथ के खिलाफ ऐसे बयान नहीं देना चाहिए था। अगर उनको दिक्कत थी तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी जैसे सीनियर नेताओं से कहना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बचाव करते हुए राजेन्द्र सिंह ने कहा है कि मैं अजय सिंह के बयान से कतई सहमत नहीं हू। क्योंकि कमलनाथ बहुत ​सीनियर नेता है।क्या बोले थे कमलनाथबता दें कि 29 मई को पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने फेसबुक लाइव में मीडिया से कहा था, अगर विंध्य में कांग्रेस कार्यकर्ता मेहनत करते, 10 से 15 सीटें आती तो हमारी सरकार नहीं गिरती। आज अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं है तो सिर्फ विंध्य ही जिम्मेदार है। क्योंकि 31 सीटों वाले विंध्य में 3 सीटें मिली है। कहीं 15 से ज्यादा सीटें होती तो हम मजबूत स्थिति में होते। तब न तो सरकार गिरती और गिरती भी तो कांग्रेस अच्छी स्थिति में होती।कमलनाथ के बयान के बाद क्या बोले थे अजय सिंह3 जून को सतना दौरे पर आए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह से पत्रकारों ने कमलनाथ के विंध्य वाले बयान का जवाब मांगा। तब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह ने कहा कि अपनी अक्षमता का ठीकरा विंध्य पर न फोड़ा जाए। इस तरह के बयान से विंध्य का अपमान होता है। पार्टी के पुराने कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि इससे निराश हो जाते हैं। 2020 में सरकार गिरने का कारण विंध्य नहीं, बल्कि कमलनाथ खुद थे। आगे बोले कि ऐसे शब्द न बोले कि भाजपा को राजनीति करने का मुद्दा मिल जाए। भारत विश्व में हो रहा बदनाम के सवाल पर अजय सिंह ने कहा, संयम रखने की जरूरत थी।अब अजय सिंह के बयान का पलटवार4 जून को पूर्व विस उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने अजय सिंह के बयान का पलटवार दिया। कहा कि कमलनाथ वरिष्ठ नेता हैं। वे कांग्रेस में देश के वरिष्ठतम नेताओं में से एक है। अगर अजय सिंह को कुछ मतभेद था तो उनको मिलकर बातकर लेना चाहिए। अजय सिंह एक सभा में पूर्व मुख्यमंत्री की मौजूदगी में कह चुके है कि कमलनाथ वो शख्सियत हैं। जिन्होंने मेरे पिता को मुख्यमंत्री बनने में मदद की थी। जब अजय सिंह इतना सम्मान करते है तो इस तरह कहना उचित नहीं है। कमलनाथ विंध्य के लोगों का सम्मान करते है। उनको सिर्फ पीड़ा हैं, इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को यह आव्हान किया है। ऐसे में अगले चुनाव में सब मिलकर भाजपा की चुनौती स्वीकार करें। ताकि 2023 के आगामी विधानसभा चुनाव में विंध्य से अच्छे नतीजे आ सके।


Source: Dainik Bhaskar June 05, 2021 12:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */