Hindi NewsLocalPunjabJalandharWhen She Barked At The Child, The Owner Of The Grocery Store Beat The Dog With A Stick, If She Protested, Then Misbehaved With The Real Sisters. जालंधर में क्रूरता: बच्चे को देखकर भौंका तो करियाना स्टोर मालिक ने कुत्ते को जूते-डंडे से पीटा, विरोध किया तो सगी बहनों से मिसबिहेवजालंधर 9 घंटे पहलेकॉपी लिंककरियाना स्टोर मालिक की मारपीट से जख्मी हुआ कुत्ता।जालंधर की लाडोवाली रोड स्थित संत नगर में अमानवीयता का मामला सामने आया है। यहां एक करियाना स्टोर मालिक ने एक आवारा कुत्ते को सिर्फ इसलिए बेरहमी से जूते व डंडे से पीटा कि वह उसके बच्चे पर भौंका था। जब वहां रहने वाली सगी बहनों ने एतराज किया तो उनके साथ भी मिसबिहेव किया। इसके बाद इलाके के लोगों ने जानवरों से जुड़ी संस्था को साथ लेकर पुलिस को शिकायत कर दी है।किसी को नहीं पहुंचाया था नुकसानसंत नगर की रहने वाली नीलम शर्मा ने बताया कि उनकी गली में काफी कुत्ते रहते हैं। जिन्हें इलाके के लोग खाना-पानी देते हैं। उन्हाेंने कभी किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। शनिवार को अचानक करियाना स्टोर चलाने वाले ने कुत्ते को पीटना शुरू कर दिया। उसका कहना था कि यह कुत्ता उसके बच्चों को देखकर भौंका है। उन्होंने दुकानदार को समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माना और कहा कि वो इन्हें जहर देकर मार देगा। विरोध करने पर उन्हें भी गालियां निकाली गई। उन्होंने बाद में जख्मी कुत्ते का इलाज कराया।पशु प्रेमी संस्था भी पहुंची थाने, पुलिस बोली- जांच कर करेंगे कार्रवाईइस मामले में पुलिस थाने पहुंचे पशु प्रेमी संस्था के बॉब मल्होत्रा, सुनील जस्सल व कुनाल चीमा ने कहा कि बेजुबान के साथ इस तरह की निर्दयता कतई बर्दाश्त नहीं की जा सकती। उन्होंने इस मामले में पुलिस को शिकायत देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।पुलिस के मुताबिक शिकायत मिल गई है। अब इलाके में लगे CCTV खंगाले जाएंगे, ताकि कुत्ते को पीटने वाले के खिलाफ सबूत जुटाए जा सकें। इसके बाद एनिमल क्रुएलिटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Source: Dainik Bhaskar June 05, 2021 12:22 UTC