खास बातें हार के बाद कांग्रेस में इस्तीफों का दौर जारी अब किसान प्रकोष्ठ के प्रमुख ने दिया इस्तीफा उत्तर प्रदेश के भी कई नेताओं ने अपना पद छोड़ालोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस के अंदर उथल-पुथल जारी है. इस्तीफे पर अडिग कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के समर्थन में शनिवार को भी पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उधर, उत्तर प्रदेश में भी राहुल गांधी के समर्थन में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने इस्तीफों की झड़ी लगा दी. पूर्व कांग्रेस सांसद पटोले ने अपने पद से इस्तीफा देने के साथ ही राहुल गांधी के समर्थन में किसान कांग्रेस के सभी निकायों को भंग कर दिया. इन नेताओं ने राहुल के समर्थन में अपने पद से इस्तीफा दिया है, ताकि कांग्रेस संगठन को नया स्वरूप देने का रास्ता साफ हो.
Source: NDTV June 29, 2019 15:45 UTC