Raghuvansh Prasad: वोट देते हैं नरेंद्र मोदी को, खोजते हैं तेजस्वी को: रघुवंश - rjd leader raghuvansh prasad says, you voted modi then why are you searching tejashwi - News Summed Up

Raghuvansh Prasad: वोट देते हैं नरेंद्र मोदी को, खोजते हैं तेजस्वी को: रघुवंश - rjd leader raghuvansh prasad says, you voted modi then why are you searching tejashwi


फाइल फोटोहाइलाइट्स आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने तेजस्वी को लेकर अजीबोगरीब बयान दे दियासिंह ने तेजस्वी की अनुपस्थिति को लेकर पूछे गए एक सवाल में यह बयान दिया हैउन्होंने कहा कि लोग वोट नरेंद्र मोदी को देते हैं और खोजते तेजस्वी यादव को हैंसिंह ने कहा कि जनता ने जिसे वोट दिया है उसे ही खोजे, तेजस्वी को क्यों खोजा जा रहा हैराष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी पर शनिवार को अजीबोगरीब बयान दिया। उन्होंने कहा कि लोग वोट देते हैं नरेंद्र मोदी को और खोजते हैं तेजस्वी को।आरजेडी उपाध्यक्ष रघुवंश से तेजस्वी यादव के 'गायब' होने के संबंध में पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने कहा, 'जनता ने जिसे वोट दिया, उसे ही खोजे। तेजस्वी को क्यों खोजा जा रहा है? पूछा जा रहा है कि तेजस्वी मुजफ्फरपुर क्यों नहीं गए?' उन्होंने अपने अंदाज में कहा, 'मैं पूछता हूं कि आप प्रधानमंत्री को क्यों नहीं खोजते, जिन्हें आपने अपना कीमती वोट दिया। मुजफ्फरपुर में इतने बच्चों की मौत के बाद भी प्रधानमंत्री अब तक नहीं आए। बिहार की जनता ने नरेंद्र मोदी को वोट दिया। ऐसे में जनता उन्हें क्यों नहीं खोजती।'रघुवंश ने विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि इस मामले में विपक्ष के नेता की कोई जिम्मेदारी नहीं है। उन्होंने कहा, 'विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी है मामले पर आवाज बुलंद (हल्ला उठाना) करने की, तो हमलोग अपनी आवाज उठा ही रहे हैं। बच्चों की मौत के लिए कौन जिम्मेदार है, यह खुद सोचिए।' आरजेडी नेता के इस बयान के बाद पत्रकारों के सामने आए आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा, 'रघुवंश बाबू बड़े नेता हैं। लेकिन उन्हें इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए। बिहार की गरीब जनता को चुनाव में विजयी और हारने वाले सभी को खोजने का अधिकार है।' विधायक ने कहा कि तेजस्वी यादव कहां हैं, यह खुद उन्होंने ट्वीट कर बता दिया है।


Source: Navbharat Times June 29, 2019 15:27 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */