कश्मीर / बीते एक दशक में 3187 आतंकवादी हमले हुए, 86% की कमी आई - News Summed Up

कश्मीर / बीते एक दशक में 3187 आतंकवादी हमले हुए, 86% की कमी आई


सरकार ने लोकसभा में जम्मू-कश्मीर में अप्रैल 2009 से जून 2019 तक हुए आतंकी हमलों का आंकड़ा पेश कियाराज्यमंत्री रेड्डी ने कहा- 2018 की तुलना में इस वर्ष के शुरुआती छह महीने में हुए आतंकी हमलों में 28 % की कमी आईDainik Bhaskar Jul 23, 2019, 06:57 PM ISTनई दिल्ली. केंद्र सरकार ने मंगलवार को बताया कि जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमलों में 86 % की कमी आई है। बीते एक दशक में यह संख्या 23,290 से 3187 तक पहुंच गई है। सरकार ने आंकड़ा अप्रैल 2009 से जून 2019 तक का दिया है। इसके मुताबिक आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 59 % की वृद्धि हुई है।कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने इस बारे में सवाल पूछा था। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्‌डी ने लोकसभा में इस पर जवाब दिया। उन्होंने बताया- 2018 की तुलना में इस साल के छह महीनों में 28 % कम आतंकी हमले हुए। रेड्डी ने कहा- पिछले एक दशक में देश में हुए आतंकवादी हमलों में इससे पहले वाले दशक के मुकाबले 70 % की कमी आई है। यह अब 71 से 21 % हो गई है। आतंकवादियों के खिलाफ सेना ने लगातार कार्रवाई की है।तीन साल में 400 से अधिक घुसपैठ की घटनाएंपिछले हफ्ते सरकार ने बताया था कि- पिछले तीन साल में करीब 400 आतंकवादियों ने घुसपैठ की, जिसमें से 126 को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। इस कार्रवाई में 27 सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई। चार आतंकवादी गिरफ्तार हुए। 2018 में 143 बार, 2017 में 136 और 2016 में 119 बार घुसपैठ की घटनाएं हुईं।घुसपैठ की घटनाओं में 43 % की कमी आईरेड्डी के मुताबिक- 2018 के पिछले छह महीने में जम्मू कश्मीर में घुसपैठ की घटनाओं में 43 % की कमी आई। उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर में पांच साल में 960 से अधिक आतंकवादी मारे गए। इस दौरान 413 सुरक्षाकर्मी शहीद भी हुए।


Source: Dainik Bhaskar July 23, 2019 13:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */