क्रिकेट / द्रविड़-लक्ष्मण भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच बन सकते हैं, फ्लेमिंग-पोंटिंग भी रेस में शामिल - News Summed Up

क्रिकेट / द्रविड़-लक्ष्मण भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच बन सकते हैं, फ्लेमिंग-पोंटिंग भी रेस में शामिल


संजय बांगर वर्ल्ड कप 2019 तक टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच थे, वे भी आवेदन कर सकते हैंटीम इंडिया के अगले बल्लेबाजी कोच की दौड़ में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग भी शामिल हैंDainik Bhaskar Jul 23, 2019, 08:14 PM ISTखेल डेस्क. टीम इंडिया के मुख्य कोच के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 30 जुलाई है। साथ ही बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच के लिए भी आवेदन की अंतिम तारीख यही है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बल्लेबाजी कोच के लिए पांच पूर्व भारतीय और विदेशी खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं। इनमें स्टीफेन फ्लेमिंग, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, जैक्स कालिस और रिकी पोंटिंग भी शामिल हैं। यहां इन सभी प्लेयर्स के अनुभव पर एक नजर डालते हैं।स्टीफेन फ्लेमिंगन्यूजीलैंड के इस पूर्व कप्तान फ्लेमिंग के पास कोचिंग का भी खासा अनुभव है। वे तीन बार आईपीएल जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के कोच रह चुके हैं। एक खिलाड़ी के तौर पर भी फ्लेमिंग का रिकॉर्ड बेहतरीन है। उन्होंने कुल 280 वनडे और 111 टेस्ट मैच खेले हैं। वनडे में 7 हजार रन हैं और टेस्ट में कुल 8037 रन। फ्लेमिंग की कोचिंग के अंदाज को महेंद्र सिंह धोनी भी कई बार सराह चुके हैं।वीवीएस लक्ष्मण44 साल के लक्ष्मण को भारत के सबसे कलात्मक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। 134 टेस्ट में उन्होंने 46 के औसत से कुल 8781 रन बनाए। उन्होंने कुल 86 एक दिवसीय यानी वनडे मैच भी खेले। आईपीएल में वो सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर रह चुके हैं। हैदराबाद का यह स्टार बल्लेबाज टीम इंडिया के बल्लेबाजों की तकनीकि खामियों को बेहतर तरीके से समझ और सुधार सकता है। शांत स्वभाव के लक्ष्मण भारतीय टीम के 4 नंबर की परेशानी को भी हल करने में कारगर साबित हो सकते हैं।जैक्स कालिसदक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व कप्तान को सर्वकालीन महान हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। लक्ष्मण की तरह जैक्स कालिस को भी शांत स्वभाव और सिर्फ अपने काम पर ध्यान केंद्रित रखने वाला व्यक्ति माना जाता है। 2015 में वे कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाजी कोच बने और बाद में मुख्य कोच। बल्लेबाज के तौर पर 166 टेस्ट मैच में कालिस ने 13,289 रन बनाए और उनका औसत रहा 55.38। उन्होंने कुल 328 वनडे मैच में 11,579 रन बनाए।रिकी पोंटिंगऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग भी टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच के लिए दावेदार हैं। 375 वनडे मैच में उन्होंने कुल 13,704 रन बनाए। उन्होंने 168 टेस्ट मैच में 51.85 की औसत से कुल 13,378 रन बनाए। वे लंबे समय तक मुंबई इंडियंस के कोच रहे और बाद में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ गए। वे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बाकी कई खिलाड़ियों को करीब से जानते हैं। विश्व कप 2019 में वो ऑस्ट्रेलियाई टीम के सहायक कोच थे।राहुल द्रविड़शालीन और मृदुभाषी राहुल द्रविड़ तकनीकि तौर पर भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। इंडिया ए और अंडर 19 के भी वो कोच रह चुके हैं। उनकी कोचिंग में ही अंडर 19 टीम ने विश्व कप जीता था। पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल जैसे युवा बल्लेबाजों को निखारने में राहुल की भूमिका अहम मानी जाती है। उनके पास 344 वनडे और 164 टेस्ट मैच का अनुभव है। हालांकि, द्रविड़ ने कुछ महीने पहले कहा था कि वो युवा खिलाड़ियों की कोचिंग को वक्त देना चाहते हैं।


Source: Dainik Bhaskar July 23, 2019 13:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */