श्रीनगर, एजेंसी। आतंकी एक बार फिर घाटी को दहलाने की फिराक में हैं। पाकिस्तान की तरफ में मिले इनपुट के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हमले की आशंका को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक आतंकी हाल ही में मारे गए अंसार गजावत उल हिंद का कमांडर जाकिर मूसा की हत्या का बदला लेना चाहते हैं।पाकिस्तान से आया हमले का अलर्टपाकिस्तान ने कश्मीर में हमले का अलर्ट भारत और अमेरिका के के साथ साझा किया है। इनपुट में कहा गया है कि आतंकी अमरनाथ यात्रा से पहले या यात्रा के दौरान अपने मंसूबों को अंजाम दे सकते हैं। इनपुट में कहा गया है कि अलकायदा के आतंकी दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में किसी बड़े हमले को अंजाम दे सकते हैं। बता दें कि हमले का अलर्ट उसी जगह का है, जहां 14 फरवरी को सुरक्षाबलों के काफिले पर अत्मघाती हमला हुआ था।जाकिर मूसा की हत्या का बदलाअलर्ट में कहा गया है कि आतंकी जाकिर मूसा की हत्या का बदला लेना चाहते है। हाल ही में सुरक्षाबलों ने त्राल इलाके में अंसार उल गजवात ए हिंद के कमांडर आतंकी मूसा को मार गिराया था। बता दें कि जाकिर मूसा ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ कश्मीर जाकर हथियार उठा लिया था। मूसा 2013 से आतंक की दुनिया में सक्रिय हो गया था। पहले वो बुरहान वानी के साथ हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़ा। साल 2017 के दौरान वो अल कायदा के संपर्क में आया और अंसार गजावत उल हिंद के नाम से अलग आतंकी संगठन खड़ा कर लिया।अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्टअमरनाथ यात्रा के दौरान पवित्र गुफा तक जाने वाला मार्ग अवंतीपोरा से होकर गुजरता है। जहां आतंकी सबसे ज्यादा सक्रिय रहते हैं। कश्मीर में अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षाबल पहले से ही अलर्ट पर हैं। इनपुट को सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी और राज्य पुलिस के साथ साझा किया गया है। अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की लगभग 450 अतिरिक्त कंपनियां सुरक्षा के लिए तैनात की जा रही हैं।बता दें कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद ने पुलवामा में आतंकी हमला किया था, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक कर जैश के आतंकी ठिकाने को तबाह कर दिया था।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Manish Pandey
Source: Dainik Jagran June 16, 2019 07:33 UTC