भोपाल / गाने-बजाने को लेकर विवाद दूल्हे के सीने पर चाकू से वार - News Summed Up

भोपाल / गाने-बजाने को लेकर विवाद दूल्हे के सीने पर चाकू से वार


Dainik Bhaskar Jun 16, 2019, 12:36 PM ISTशाहजहांनाबाद क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान वारदातभोपाल। शाहजहांनाबाद इलाके में शुक्रवार की देर रात शादी समारोह में गाने-बजाने को लेकर हुए विवाद में बदमाश ने दूल्हे पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू से सीने पर वार किया। बचने के दौरान चाकू उसके हाथ और आंख के पास लगा है। वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।पुलिस के मुताबिक शाहजहांनाबाद के मजदूर नगर निवासी 23 वर्षीय मनोज कुमार जाटव हमीदिया अस्पताल में वार्ड ब्वाॅय का काम करता है। शनिवार को उसकी शादी होना थी। शुक्रवार देर रात घर पर गाने-बजाने का कार्यक्रम चल रहा था। रात करीब 12:15 बजे पड़ोस में रहने वाला अदनान उसके घर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए म्यूजिक बंद करने को कहा। विरोध करने पर सबक सिखाने का कहकर चला गया।कुछ ही देर बाद वह वापस पहुंचा और मनोज के साथ फिर से गाली-गलौज करने लगा। उसने जातिसूचक शब्दों से अपमानित भी किया। मनोज ने जब उसे गाली देने से मना किया तो उसने चाकू से उसके सीने पर वार कर दिया। बचने के लिए मनोज झुक गया तो चाकू आंख के ऊपर माथे पर लगा, जिससे वह घायल हो गया। इसी बीच अदनान ने दूसरा वार किया तो उसके बाएं हाथ पर लगा। परिजन और रिश्तेदारों ने उसे बचाने का प्रयास किया तो आरोपी उन्हें धमकाते हुए भाग निकला। गंभीर रूप से घायल मनोज को तत्काल ही इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।इधर, हमले के बाद दोनों पक्षों के 12 से ज्यादा लोग आमने-सामने आ गए। मोहल्ले में तनाव की सूचना मिलते ही आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए और मामले को शांत कराया। बाद में मनोज की रिपोर्ट पर अदनान के खिलाफ घर में घुसकर हत्या का प्रयास करने और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।


Source: Dainik Bhaskar June 16, 2019 06:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */