Dainik Bhaskar May 14, 2019, 04:03 PM ISTटीवी डेस्क. पीठ दर्द की थैरपी के लिए केरल गए मिथुन चक्रवर्ती मुंबई लौट आए हैं। उन्होंने काम करना भी शुरू कर दिया है। सोमवार को मिथुन ने बच्चों के डांसिंग रियलिटी शो 'सुपर डांसर 3' के लिए स्पेशल एपिसोड की शूटिंग की और अपने करियर से जुड़ी कुछ रोचक बातें भी बताईं। मिथुन ने बताया कि उन्होंने अपने 64 गानों की बीट्स को एक ही टेक में रिकॉर्ड किया है। इनमें 'आई एम अ डिस्को डांसर', 'याद आ रही है' और 'ऐ ओ आ' जैसे सॉन्ग्स शामिल हैं।कई देशों में डिस्को किंग के नाम से फेमस हैं मिथुन- 1982 में आई मिथुन चक्रवर्ती स्टारर फिल्म 'डिस्को डांसर' रूस में इंडिया की सबसे बड़ी हिट फिल्म मानी जाती है। 'सुपर डांसर 3' की शूटिंग के दौरान मिथुन ने कहा, "रूस, फ्रांस, इजिप्ट, तुर्की और अल्जीरिया जैसे देशों में मुझे डिस्को किंग के रूप में पहचाना जाता है।" इस पर शो की जज शिल्पा शेट्टी ने भी एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि जब वो यूक्रेन में हॉलिडे मना रही थीं, तब वहां के एक लोकल शख्स ने उनके पास आकर कहा था कि वह 'जिम्मी-जिम्मी' का बहुत बड़ा फैन है। गौरतलब है कि 'जिम्मी जिम्मी' फिल्म 'डिस्को डांसर' का ही सॉन्ग है।बेटे ने दी थी मिथुन की हेल्थ अपडेट- अप्रैल में जब मिथुन अपनी फिल्म 'द ताशकंद फाइल्स' के प्रमोशन में नजर नहीं आए तो कयास लगाए जा रहे थे कि वो किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। तब एक इंटरव्यू में उनके बेटे नमाशी ने कहा था, "जब भी डैडी लॉस एंजिलिस जाते हैं तो लोग उनके बीमार होने के कयास लगाने लगते हैं। फिलहाल, वो केरल में अपने पीठ दर्द के लिए थैरेपी ले रहे हैं और जल्दी ही मुंबई वापस लौट आएंगे। उनका 90 फीसदी दर्द चला गया और अब वो काम पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं।"'लक' की शूटिंग के दौरान आई थी पीठ में चोट- 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'लक' की शूटिंग के दौरान उनकी पीठ में गंभीर चोट आई थी। दिसंबर 2018 में ऐसी चर्चा थी कि दर्द ज्यादा बढ़ने के बाद इस इंजरी का इलाज कराने मिथुन लॉस एंजिलिस गए थे। उनके परिवार से जुड़े सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट्स में लिखा गया था कि लॉस एंजिलिस के एक अस्पताल में कुछ दिन मिथुन भर्ती भी रहे थे। इससे पहले 2016 में भी मिथुन पीठ दर्द की समस्या से परेशान रहे थे।
Source: Dainik Bhaskar May 14, 2019 10:30 UTC