ऑस्ट्रेलिया / 13 साल के बच्चे ने शिप से बोतलबंद मैसेज छोड़ा था, 50 साल बाद 9 साल के बच्चे को मिला - News Summed Up

ऑस्ट्रेलिया / 13 साल के बच्चे ने शिप से बोतलबंद मैसेज छोड़ा था, 50 साल बाद 9 साल के बच्चे को मिला


जिस बच्चे ने मैसेज छोड़ा था, आज वे 63 साल के लेखक पॉल गिलमोर हैं; बहन ने कहा- वे जल्द बच्चे से मिलेंगेगिलमोर ने हिंद महासागर में यह सोचकर मैसेज छोड़ा था कि यह किसी नए दोस्त को मिलेगाइस वक्त भी गिलमोर बाल्टिक सागर की यात्रा पर हैंDainik Bhaskar Jul 21, 2019, 07:53 AM ISTसिडनी. ऑस्ट्रेलिया के 9 साल के बच्चे ज्या इलियट को बीच पर बोतलबंद में एक मैसेज मिला है। यह मैसेज 50 साल पहले एक 13 साल के बच्चे ने हिंद महासागर में इसलिए छोड़ा था ताकि उसे कोई नया दोस्त मिल सके।13 साल का यह बच्चा अब 63 साल का ब्रिटिश राइटर पॉल गिलमोर हैं। इस वक्त भी वे समुद्र यात्रा (बाल्टिक सागर) पर हैं। उनकी बहन ने कहा है कि वापस आकर वे बच्चे से जरूर मिलेंगे।बीच पर खेलते वक्त मिली बोतल


Source: Dainik Bhaskar July 21, 2019 02:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */