सामाजिक व प्रशासनिक सुधार को लेकर कैप्टन अमरिंदर को भेजा लेटर - News Summed Up

सामाजिक व प्रशासनिक सुधार को लेकर कैप्टन अमरिंदर को भेजा लेटर


रिटायर्ड कर्मचारी एवं समाज भलाई एसोसिएशन डेराबस्सी की ओर से मुख्यमंत्री को एक लेटर भेजा गया है। रिटायर्ड कर्मचारी एवं समाज भलाई एसोसिएशन डेराबस्सी की ओर से सरकार को उनके चुनाव मेनिफेस्टो वायदे याद दिलाते हुए उन्हें पहल के आधार पर पूरा करने की गुजारिश की गई है। एक पत्र के माध्यम से एसोसिएशन के सदस्यों ने अपनी कई मांगे और सामाजिक सुधार के पर अपने सुझाव भी सरकार को भेजे हैं।एसोसिएशन के प्रधान राम दया शर्मा, उपप्रधान अशोक शर्मा, महासचिव राजिंदर सिंह, संयुक्त सचिव लाभ सिंह और कैशियर जसवंत सिंह समेत एसोसिएशन ने विकास के कार्यों और पब्लिक कर्मचारी की मांगों पर ध्यान देने के उद्देश्य से पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में मुख्यमंत्री समेत पंजाब सरकार का ध्यान कुछ सामाजिक और प्रशासनिक सुविधाओं को मुकम्मल करने की तरफ खींचा गया है। इनमें नशा विरोधी मुहिम जोरशोर से चलाने, हर परिवार में एक मेंबर को नौकरी देने, अंगहीन एवं बुढ़ापा पेंशन, मेडिकल सुविधाएं मुफ्त प्रदान करने, रिटायरमेंट लेने वालों की पेंशन तुरंत लागू करने, निरोग एवं तंदरुस्त शरीर के स्कूल कॉलेज में मुफ्त योगा कैंप लगाने, पानी बचाओ मुहिम चलाने, पेड़ बचाओ मुहिम के अलावा सड़कों की रिपेयर और सीवर समेत गटर के मैन हॉल का तुरंत प्रबंध करने की मां शामिल है।पंजाब सरकार के कर्मचारियों को 1.1. 2016 के नए स्केल एवं अप टू डेट दिए देने , पंजाब सरकार के ठेके के आधार एवं बतौर। आउट सोर्स कार्य कर रहे मुलाजिमों को पक्का करने, स्थानीय सरकार की वित्तीय हालत सुधारने, आवारा पशुओं एवं कुत्तों का उपयुक्त प्रबंध करने, पानी एवं बिजली सेवा 24 घंटे देने वाले मांग के साथ मांग पूरा करने के लिए सुझाव भी दिए गए। इसकी एक कॉपी डेराबस्सी प्रशासन को भी सौंपी गई है।


Source: Dainik Bhaskar July 21, 2019 02:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */