Dainik Bhaskar May 14, 2019, 11:40 AM ISTएयरलाइन ने अग्रवाल के इस्तीफे की वजह निजी बताईआर्थिक संकट में फंसी जेट का संचालन 17 अप्रैल से अस्थाई रूप से बंद हैबीते एक महीने में कंपनी के ज्यादातर बोर्ड मेंबर भी इस्तीफा दे चुकेमुंबई. जेट एयरवेज के डिप्टी सीईओ और सीएफओ अमित अग्रवाल ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। एयरलाइन ने स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी है। जेट ने अग्रवाल के इस्तीफे की वजह निजी बताई है। उन्होंने 2015 में एयरलाइन जॉइन की थी। बीते एक महीने में जेट के ज्यादातर बोर्ड मेंबर भी इस्तीफा दे चुके हैं।जेट के शेयर में 13% गिरावटबीएसई पर शेयर मंगलवार को 12.44% गिरकर 122.10 रुपए पर आ गया। एनएसई पर शेयर 13% लुढ़ककर 121 रुपए तक फिसल गया। हालांकि निचले स्तरों से कुछ रिकवरी हो गई।आर्थिक संकट में फंसी जेट एयरवेज ने 17 अप्रैल को अस्थाई रूप से संचालन बंद कर दिया था। एयरलाइन की 75% हिस्सेदारी बेचने के लिए इसके कर्जदाता बैंकों ने बोलियां मांगी थीं। अंतिम बोली सिर्फ एतिहाद ने जमा की। लेकिन वह भी बड़ी हिस्सेदारी नहीं लेना चाहती है। उसके पास जेट के 24% शेयर पहले से हैं।
Source: Dainik Bhaskar May 14, 2019 05:18 UTC