एनसीएमएच, जेईई, यूजीसी, अायुष एंट्रेस के प्रवेश परीक्षा के अावेदन की तारीख 1 माह बढ़ी - News Summed Up

एनसीएमएच, जेईई, यूजीसी, अायुष एंट्रेस के प्रवेश परीक्षा के अावेदन की तारीख 1 माह बढ़ी


काेराेना वायरस के खतरे काे देखते हुए काॅलेजाें व स्कूलाें में परीक्षाएं स्थगित हाे चुकी हैं। वहीं, अप्रैल-मई में अाॅनलाइन मांगे गए एनसीएमएच, जेईई, यूजीसी सहित अन्य कई प्रवेश परीक्षाअाें के अावेदन की तारीख काे भी अागे बढ़ा दिया गया है। इसलिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए ने विभिन्न अाॅनलाइन एप्लीकेशन फार्म के लिए अप्लाई करने की तारीख काे रिवाइज्ड कर दिया है। यानि इन अाॅनलाइन फार्म के लिए अावेदक काे एक महीने तक ज्यादा दिन अावेदन के लिए मिलेंगे। लाॅकडाउन के चलते ज्यादातर अावेदक अावेदन नहीं कर पाए थे, इसलिए यह फैसला लिया गया।{नेशनल काउंसिल फाॅर हाेटल मैनेजमेंट (एनसीएचएम), जेईई-2020 के 1 जनवरी से 31 मार्च 2020 तक अावेदन मांगे थे।{इंदिरा गांधी नेशनल अाेपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) एडमिशन टेस्ट-2020 फाॅर पीएचडी अाैर अाेपन मैट (एमबीए) 28 फरवरी से 23 मार्च 2020 तक अावेदन करने थे।{इंडियन काउंसिल अाॅफ एग्रीकल्चर रिसर्च (अाईसीएअार) 2020 में 1 से 31 मार्च तक अावेदन मांगे थे।{जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी एंट्रेस एग्जामिनेशन 2020 में 2 से 31 मार्च तक अावेदन मांगे गए थे।{यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) जून 2020 में 16 मार्च से 16 अप्रैल तक अावेदन मांगे गए थे।{सीएसअाईअार नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीएसअाईअार-नेट) जून 2020 में 16 मार्च से 15 अप्रैल तक अावेदन मांगे गए थे।{अाॅल इंडिया अायुष पाेस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट 2020 में 30 अप्रैल तक।एनटीए रिवाइज्ड डेटएनसीएमएच-जेईई: 30 अप्रैलइग्नूू-पीएचडी व अाेपनमेट:30 अप्रैल तकअाईसीअार30 अप्रैल तकजेएनयूईई 30 अप्रैल तकयूजीसी-नेट 16 मई तकसीएसअाईअार-नेट: 15 मई तकअायुष एंट्रेंस टेस्ट: 31 मई तक


Source: Dainik Bhaskar April 02, 2020 01:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */