नई दिल्ली, प्रेट्र। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने देश के अलग-अलग क्षेत्रों के सभी पक्षों और लोगों से संवाद के लिए वेबकास्ट सुविधा की शुरुआत की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हाल में ही संस्थान की वेबसाइट की शुरुआत तथा वीडियो कांफ्रेंसिंग सिस्टम को रिलांच किया गया। इसके जरिये हम सभी पक्षों और लोगों से सीधी बात कर पाएंगे। इसके जरिये एनएचआरसी के प्रशिक्षण कार्यक्रम और गोष्ठियों का प्रचार-प्रसार भी किया जा सकेगा।एनएचआरसी अध्यक्ष जस्टिस एचएल दत्त के अनुसार, संस्थान के रजत जयंती वर्ष पर गत साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संस्थान की नई सुविधाजनक वेबसाइट की शुरुआत की थी। वेबकास्ट इसकी ही एक अतिरिक्त सुविधा होगी। इससे समय-समय पर एनएचआरसी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के लाइव टेलीकास्ट में मदद मिलेगी।उन्होंने बताया कि सालभर चले रजत जयंती समारोहों में एनएचआरसी ने कई कार्यक्रमों जैसे, मानवाधिकार पर आधारित लघु फिल्म प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता, पदयात्रा, पेंटिंग, स्लोगन व लोगो डिजाइन प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन किया। हाल में ही एनएचआरसी ने ट्रोल फ्री नंबर और संयुक्त सेवा केंद्रों के माध्यम से शिकायत दर्ज कराने की सुविधा की भी शुरुआत की थी।Posted By: Ravindra Pratap Sing
Source: Dainik Jagran January 06, 2019 15:33 UTC