एटा, जेएनएन। प्रधानमंत्री शनिवार को मोदी ने एटा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में आज भारत का दम दिख रहा है। उन्होंने कहा कि हवा के रुख से लगता है कि नतीजा तय हो चुका है। दो चरणों के बाद मोदी को गाली देने वालों की नींद उड़ गई है। हमारे लिए देश की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है।पीएम मोदी ने कहा कि महामिलावट वाले आतंकवाद से मुकाबला नहीं कर सकते हैं। पिछले पांच वर्षों में यूपी में कोई धमाका नहीं हुआ है। मोदी ने अखिलेश यादव और मायावती पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और मायावती कभी भी दलितों, वंचित और गरीबों की नहीं सोच सकते हैं। यहां के नेताओं ने यूपी को जातियों में बांटा है। लेकिन उत्तर प्रदेश को जाति में तोड़कर अपनी राजनीति चमकाने वाले यह भूल गए कि जब बात देश की सुरक्षा और उसके विकास की आती है तब ऐसी ताकतों को यहां के लोग मुंहतोड़ जवाब देते हैं।प्रधानमंत्री ने पूर्व के सपा और कांग्रेस के गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि कभी एक दोस्ती विधानसभा चुनाव के समय हुई थी, चुनाव खत्म हुआ और अब दोस्ती भी खत्म हो गई है। अब एक दोस्ती फिर हुई है लेकिन इसके टूटने की तारीख भी तय है। पीएम मोदी ने कहा कि देखियेगा, यह दोस्ती भी 23 मई को टूट जाएगी। उत्तर प्रदेश की पिछली सपा सरकार ने गरीबों के मकानों की चिंता नहीं की। ये लोग अपने बंगले का विशेष ख्याल रख रहे हैं।प्रधानमंत्री ने कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव देश का दम दिखाने वालों, देश को बांटने वालों और कमजोर सरकार बनाने का सपना देखने वालों के बीच है। इस चुनाव में जो पहली बार मतदान कर रहे हैं, वह पांच साल की सरकार के लिए नहीं वरन 21वीं सदी भारत के लिए कैसी होगी इसका फैसला करने के लिए वोट करेंगे।Posted By: Krishna Bihari Singh
Source: Dainik Jagran April 20, 2019 11:22 UTC