एजी प्लाजा में लगाई तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी - News Summed Up

एजी प्लाजा में लगाई तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी


पानीपत | माॅडल टाउन स्थित एजी प्लाजा में अायाेजित की गई तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का रविवार काे समापन किया गया। मुख्य अतिथि चित्रकार राजपाल कालिया रहे। उन्होंने बताया कि उनकी शिष्या नंदनी भुगड़ा ने 18 अक्टूबर काे प्रदर्शनी का शुभारंभ किया था। तीन दिन में पेंटिंग की बिक्री ने साबित कर दिया है कि पानीपत में अभी भी कला प्रेमी हैं। इस प्रदर्शनी में 50 चित्र प्रदर्शित किए गए।


Source: Dainik Bhaskar October 21, 2019 02:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */