आपको बता दें, हाल ही में हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड 2020 (Filmfare Award 2020) में उर्वशी रौतेला भी पहुंची थी. इसमें वह काफी खूबसूरत तो लग रहीं थी लेकिन उनका यह गाउन इतना हेवी था कि उन्हें शो में 4 कुर्सियों पर बैठना पड़ा. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ''यह एक काफी भारी रेड कारपेट अनुभव था. इस वीडियो को शेयर करने के बाद अब लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. वहीं तीसरे ने लिखा, ''अगर आपको पता था कि इसे पहन कर आप परेशान होंगी तो आपने इसे पहना ही क्यों''.
Source: NDTV February 19, 2020 09:00 UTC