दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन है स्वाति मालीवाल, वहीं नवीन हरियाणा में आप के प्रदेश अध्यक्ष हैंस्वाति ने खुद ट्वीट कर तलाक के बारे में बताया, कहा- कई बार अच्छे लोग भी एक साथ नहीं रह पाते हैंDainik Bhaskar Feb 19, 2020, 08:43 PM ISTपानीपत. आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने हरियाणा आप के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद से तलाक ले लिया है। इसकी पुष्टि स्वाति ने खुद ट्वीट पर की है। स्वाति ने लिखा है कि बहुत दर्द होता है जब आपकी परियों की कहानियों का अंत होता है। मेरी कहानी भी खत्म हो गई मैंने और नवीन ने तलाक ले लिया है। कई बार अच्छे लोग भी एक साथ नहीं रह पाते। मैं उसे हमेशा मिस करूंगी। हर दिन भगवान से प्रार्थना करूंगी कि हमारे जैसे लोगों को यह दर्द सहने की शक्ति दे।Most painful moment is when your fairytale ends. Me & Navin have got divorced. Sometimes best of people cant stay together. Will always miss him & our life that could have been.
Source: Dainik Bhaskar February 19, 2020 08:27 UTC