चीन में कोरोनवायरस (कोविड -19) से 136 और लोगों की मौत होने के साथ बुधवार को इससे मरने वालों की कुल संख्या 2,000 के पार पहुंच गई. एनएचसी ने कहा कि कोरोनोवायरस संक्रमण के 1,749 नए मामलों की पुष्टि की हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आयोग ने कहा कि 11,977 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है और 5,248 लोगों के वायरस से संक्रमित होने का संदेह है. Coronavirus Updates: कोरोनावायरस से वुहान में अस्पताल डायरेक्टर की मौत, 1,716 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित, 6 की मौतकोरोनावायरस के दो फीसदी मामलों में मौत होती है! मौत होने का खतरा आयु के अधिक होने के साथ बढ़ता है.
Source: NDTV February 19, 2020 08:37 UTC