Hindi NewsLocalRajasthanUdaipurStorm Will Reach Udaipur Late Night, District Administration Alert, Government Office Will Be Open TonightAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपउदयपुर में ताऊ ते ने दी दस्तक: तेज हवा के साथ शुरू हुई मूसलाधार बारिश, हिरण मगरी में सड़क पर गिरा विशालकाय पेड़उदयपुर 16 घंटे पहलेकॉपी लिंकसेक्टर 4 में आंधी के बाद गिरा विशालकाय पेड़।अरब सागर से उठा ताऊ ते चक्रवात तूफान गुजरात होते हुए अब से कुछ ही देर बाद राजस्थान में प्रवेश करने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार उदयपुर में ताऊ ते रात 1 बजे बाद प्रवेश कर जाएगा। लेकिन ताऊ ते के आने से पहले ही मौसम परिवर्तन का दौर उदयपुर में शुरू हो गया है। तेज आंधी के साथ उदयपुर में मूसलाधार बारिश ने जहां शहर वासियों को परेशान कर दिया है वहीं शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। जबकि कई पेड़ धराशाई होकर सड़क पर गिर चुके हैं।अलर्ट मोड में प्रशासनचक्रवाती तूफान ताऊ ते के मद्देनजर उदयपुर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। कलेक्टर चेतन देवड़ा ने मंगलवार को जिले के सभी प्रमुख सरकारी कार्यालयों को पूरी रात खुले रखने के आदेश जारी किए हैं। जिसके तहत कलेक्ट्री, नगर निगम, नगर विकास प्रन्यास, तहसील कार्यालय, उपखंड कार्यालय, पंचायत समिति कार्यालय, एवीवीएनएल और सभी नगर पालिका कार्यालय को खुला रखा जाएगा। जहां विभाग के आला अधिकारी और कर्मचारी भी तैनात रहेंगे।मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि सिस्टम के प्रभाव के कारण मंगलवार देर रात से बुधवार सुबह के बीच बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, जालौर और पाली में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा जयपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर संभाग के भी कई जिलों में बुधवार दोपहर और देर शाम तेज बारिश का अनुमान है।सुरक्षा के लिए SDRF की टीमें तैनातउदयपुर-जोधपुर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने जगह-जगह राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमें तैनात कर दी हैं। डूंगरपुर-बांसवाड़ा में लोगों से घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है। बिजली गुल होने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने सभी अस्पतालों में जेनरेटर और ऑक्सीजन का बैकअप तैयार किया है।
Source: Dainik Bhaskar May 18, 2021 14:10 UTC