उत्तर बिहार में अगले कुछ दिनों में होगी हल्की से मध्यम वर्षा - News Summed Up

उत्तर बिहार में अगले कुछ दिनों में होगी हल्की से मध्यम वर्षा


उत्तर बिहार में अगले कुछ दिनों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। जबकि समस्तीपुर और बेगूसराय जिले में थोड़ी ज्यादा वर्षा हो सकती है। यह कहना है मौसम विभाग का। अगले 5 मई तक के लिए जारी किए गए पूर्वानुमान में यह बात डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विभाग ने यह बात कही है।समस्तीपुर । उत्तर बिहार में अगले कुछ दिनों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। जबकि समस्तीपुर और बेगूसराय जिले में थोड़ी ज्यादा वर्षा हो सकती है। यह कहना है मौसम विभाग का। अगले 5 मई तक के लिए जारी किए गए पूर्वानुमान में यह बात डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विभाग ने यह बात कही है।शुक्रवार को जारी मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि उत्तर बिहार के जिलों मे अनुकूल मौसमीय सिस्टम के प्रभाव से हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। दरभंगा, शिवहर, मधुबनी, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर व वैशाली जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इन जिलों में कुल 10 से 25 मिलीमीटर तक वर्षा हो सकती है। जबकि समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिले में इससे थोड़ी अधिक वर्षा हो सकती है। सारण, सीवान एवं गोपालगंज जिलों में हल्की वर्षा या बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार इस अवधि में अधिकतम तापमान 34 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। जबकि न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है। सापेक्ष आ‌र्द्रता सुबह में 60 से 65 प्रतिशत तथा दोपहर में 30 से 35 प्रतिशत रहने की संभावना है। पूर्वानुमानित अवधि में वर्षा के दौरान हवा की रफ्तार तेज हो सकती है। कही-कही आंधी चलने की संभावना है। औसतन 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चलने का अनुमान है।किसानों के लिए जारी समसामयिक सुझाव में कहा गया है कि पूर्वानुमानित अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में गरज वाले बादल बनने के साथ-साथ वर्षा होने की संभावना को देखते हुए किसानों को कृषि कार्य में सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। कटी हुई गेहूं की दौनी कर सुरक्षित स्थान पर भंडारित कर लें। फिलहाल खड़ी फसलों में सिचाई स्थगित रखें। कीटनाशकों का छिड़काव आसमान साफ रहने पर ही करें। ओल की फसल की रोपाई करें।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran April 30, 2021 19:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */