जागरण संवाददाता, बस्ती : कोरोना का हमला लोगों पर जारी है। हर दिन कोरोना कई परिवारों की खुशियां छीनता जा रहा है। अब ड्रग वेयर हाउस साऊंघाट में तैनात फार्मासिस्ट जितेंद्र कुमार चौधरी का जीवन कोरोना ने छीन लिया है। फार्मासिस्ट कोरोनारोधी वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी संक्रमित हुए थे और दो दिन बाद उनकी मृत्यु हो गई।मूलरूप से संतकबीरनगर जिले के निवासी जितेंद्र कुमार चौधरी मंडलीय ड्रग वेयर हाउस साऊंघाट के प्रभारी थे। 28 अप्रैल को तबीयत बिगड़ने पर कोरोना की जांच करवाए थे। रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। इसके बाद गांव जाकर घर में होम आइसोलेट हो गए। 29 अप्रैल को सांस लेने में कुछ तकलीफ हुई, इसके बाद वह संतकबीरनगर जिला चिकित्सालय में भर्ती हुए, लेकिन वह कवर नहीं कर सके और इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। मौत की खबर जैसे ही विभाग में पहुंची, लोग सकते में आ गए। फार्मासिस्ट व स्वास्थ्यकर्मी आवाक रह गए। स्वजनों के अनुसार कोरोना टीकाकरण जब शुरू हुआ तो शुरुआत में ही वैक्सीन लगवाए थे। एक माह पहले कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी लिए थे। लेकिन कोरोना संक्रमित हुए और दो दिन बाद वह कोरोना से जंग हार गए। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।----डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने जताया शोक :मंडलीय ड्रग वेयर हाउस के प्रभारी रहे जितेंद्र कुमार चौधरी के निधन पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने शुक्रवार को महिला अस्पताल में आपात बैठक की। फार्मासिस्ट के निधन पर शोक सभा आयोजित किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. उमेश कुमार सिंह और मंत्री डा. शैलेंद्र कुमार राय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में कोरोना से पहली मौत हुई है, अब विभाग को कुछ करना चाहिए। घर पहुंचकर ढांढस भी बंधाया। संगठन की ओर से आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। शोक सभा में अजय मिश्र, मो. अनीस, अनुज यादव, संजय चौधरी, नरेंद्र, श्याम सुंदर यादव, रमाकांत चौधरी, सुभाष मिश्र, राजेंद्र यादव, भानु आदि मौजूद रहे।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
Source: Dainik Jagran April 30, 2021 18:33 UTC