इस देश के स्कूलों में BAN हुआ सिर ढकने वाला 'पटका', बताया - लड़कियों को दमन से मुक्त करने के लिए जरूरी कदम - News Summed Up

इस देश के स्कूलों में BAN हुआ सिर ढकने वाला 'पटका', बताया - लड़कियों को दमन से मुक्त करने के लिए जरूरी कदम


ऑस्ट्रियाई संसदों ने प्रायमरी स्कूलों में ‘पटका’ पर लगाई पाबंदीऑस्ट्रिया के सांसदों ने एक ऐसे कानून को मंजूरी दी जिसका मकसद प्राथमिक स्कूलों में हेडस्कार्फ (सिर ढकने वाला) को प्रतिबंधित करना है. हालांकि, इस कानून से सिखों का पटका और यहूदियों का किप्पा प्रभावित नहीं होगा. मुसलमानों के प्रति भेद भाव पैदा करने के आरोपों से बचने के लिए इस कानून के मूलपाठ में लिखा हुआ है, ‘‘वैचारिक या धार्मिक रूप से प्रभावित कपड़े जो सिर ढंकने से जुड़े हैं.'' एफपीओई शिक्षा प्रवक्ता वेंडिलिन मोइल्जर ने बताया कि यह कानून ‘‘राजनीतिक इस्लाम के खिलाफ चेतावनी है'' वहीं ओईवीपी सांसद रुडोल्फ शच्नेर ने कहा कि लड़कियों को दमन से मुक्त करने के लिए यह कदम जरूरी था. खाने की भीषण कमी के बाद अब इस देश में पड़ा सूखा, खराब मौसम बना मुसीबतसरकार का कहना है कि सिख लड़कों द्वारा सिर पर बांधा जाने वाला पटका अथवा यहूदियों का किप्पा इससे प्रभावित नहीं होगा.


Source: NDTV May 16, 2019 05:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */