CM योगी को 'अजय सिंह बिष्ट' कहने पर भड़का शख्स, कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाया ‘भारत माता की जय’ का नारा - News Summed Up

CM योगी को 'अजय सिंह बिष्ट' कहने पर भड़का शख्स, कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाया ‘भारत माता की जय’ का नारा


Elections 2019: प्रेस कॉन्फ्रेस में इस शख्स ने लगाए भारत माता की जय के नारेखास बातें कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा एक शख्स ने लगाए भारत माता की जय के नारे पवन खेड़ा कर रहे थे कॉन्फ्रेंसकांग्रेस मुख्यालय में रोजाना की मीडिया ब्रीफिंग में महाराष्ट्र के एक युवक ने अचानक ही ‘भारत माता की जय' का नारा लगा दिया. वह महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले से है. साथ ही बाद में, अमेठी में कथित तौर पर कोई विकास कार्य नहीं करने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल किया. उसने बाद में मीडियाकर्मियों के समक्ष दावा किया कि उसने रक्षा और सामरिक अध्ययन में स्नातोकोत्तर (एमए) किया है और भाजपा का एक ‘निष्क्रिय' सदस्य है. (इनपुट भाषा से)Video: पीएम के गढ़ वाराणसी में प्रियंका का रोड शो


Source: NDTV May 16, 2019 05:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */