इरफान पठान सीपीएल की नीलामी में हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय, 536 खिलाड़ियों की बोली लगेगी - Dainik Bhaskar - News Summed Up

इरफान पठान सीपीएल की नीलामी में हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय, 536 खिलाड़ियों की बोली लगेगी - Dainik Bhaskar


Dainik Bhaskar May 16, 2019, 11:58 PM ISTइरफान पठान 2016 से आईपीएल में सिर्फ पांच मैच खेल सकेकैरेबियन प्रीमियर लीग में छह टीमें हिस्सा लेंगी, 22 मई को नीलामी होगीखेल डेस्क. वेस्टइंडीज में खेले जाने वाली टी-20 लीग कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के नीलामी में तेज गेंदबाज इरफान पठान की बोली लगाई जाएगी। पठान सीपीएल की नीलामी में शामिल होने वाले पहले भारतीय हैं। नीलामी के लिए तैयार 20 देशों के कुल 536 खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में उन्हें शामिल किया गया। सीपीएल में बारबाडोस ट्राइडेंट्स, गुयाना अमेजन वॉरियर, जमैका तलावाहस, सेंट कीट्स एंड नेविस पैट्रियट, सेंट लूसिया स्टार्स और ट्रिनबागो नाइटराइडर्स की टीमें खेलती हैं।22 मई को होने वाली नीलामी से पहले खिलाड़ियों की लिस्ट सभी टीमों को भेज दी गई है। अगर 34 साल के पठान को किसी टीम ने खरीदा तो वे इस लीग में खेलने वाले पहले भारतीय होंगे। सीपीएल के ऑपरेशन डायरेक्टर माइकल हॉल ने नीलामी में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के हिस्सा लेने पर खुशी जताई।दो साल से आईपीएल में नहीं खेले पठानपठान पिछले दो सीजन में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा नहीं ले सके थे। पिछली बार वे 2017 में गुजरात लायंस के लिए खेले थे। तब उन्हें सिर्फ एक मैच में खेलने का मौका मिला था। 2016 में वे पुणे सुपरजाएंट्स के लिए सिर्फ 4 मैच खेले थे।


Source: Dainik Bhaskar May 16, 2019 15:55 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...