इनेलाे का बंद; धारा 144 लगी, नेता बोले-शांति बनी रहेगी - News Summed Up

इनेलाे का बंद; धारा 144 लगी, नेता बोले-शांति बनी रहेगी


एसवाईएल व बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर इनेलो की ओर से आज हरियाणा बंद का आह्वान किया गया है। इसके तहत इनेलो नेताओं द्वारा लोगों से अपनी दुकानें व अन्य प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की गई है। वहीं बंद से जरूरी सेवाओं को बाहर रखा गया है। इनेलो के जिला प्रवक्ता गुरप्रीत चावला ने बताया कि जनता के मुद्दों को लेकर प्रदेश में इनेलो ही लगातार आवाज उठा रही है। बंद का आह्वान भी इसी का हिस्सा है। इसमें जिले के लोगों का पूरा साथ मिल रहा है। पार्टी के नेताओं द्वारा अलग-अलग स्थानों पर किए गए जनसंपर्क में व्यापारियों ने साथ देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि बंद से जनता को कोई परेशानी न हो इसके लिए परिवहन सेवा, अस्पताल जैसी दूसरी सेवाओं को बंद से अलग रखा गया है। हम सिर्फ शांतिपूर्वक लोगों से सरकार को जगाने के लिए बंद का आह्वान कर रहे हैं।डीसी गिरीश अरोड़ा ने बताया कि बंद को लेकर जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। आम जन को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। ड्यूटी व सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस टीम के साथ लगातार गश्त कर स्थित पर नजर रखेंगे। बंद को लेकर किसी के साथ जबरदस्ती की अनुमति नहीं दी जाएगी।


Source: Dainik Bhaskar September 07, 2018 22:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...