इंग्‍लैंड पर द. अफ्रीका टीम की जीत को कम करके आंकने वाले भारतीय फैन पर भड़के Dale Steyn, द‍िया यह जवाब.. - News Summed Up

इंग्‍लैंड पर द. अफ्रीका टीम की जीत को कम करके आंकने वाले भारतीय फैन पर भड़के Dale Steyn, द‍िया यह जवाब..


दक्ष‍िण अफ्रीका की जीत को कम करके आंकने वाले भारतीय फैन को Dale Steyn ने करारा जवाब द‍िया हैखास बातें इंग्‍लैंड पर दक्ष‍िण अफ्रीका की जीत को स्‍टेन ने सराहा था भारतीय फैन ने ल‍िखा था-ज्‍यादा खुश न हो, यह केवल घरेलू जीत है स्‍टेन का पलटवार-फ‍िर तो भारत की जीत के भी ज्‍यादा मायने नहीं हैंDale Steyn: सेंचुर‍ियन में खेले गए पहले टेस्‍ट में इंग्‍लैंड को हराकर दक्ष‍िण अफ्रीका ने अपने ल‍िए मुश्‍क‍िलों से भरे रहे वर्ष 2019 का शानदार अंदाज में समापन क‍िया. इस जीत के बाद दक्ष‍िण अफ्रीकी टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने ट्विटर पर दक्षिण अफ्रीकी टीम के तारीफों के पुल बांधे थे और कहा था कि यह देखकर अच्छा लग रहा है कि उनकी टीम शानदार वापसी के लिए तैयार है. वर्ल्‍डकप 2019 में खराब प्रदर्शन के बाद फाफ डु प्‍लेस‍िस की टीम को फैंस की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा. भारत के ख‍िलाफ टेस्‍ट सीरीज के सभी मैचों में भी दक्ष‍िण अफ्रीकी टीम के ह‍िस्‍से में हार आई. इंग्‍लैंड के ख‍िलाफ जीत के बाद उम्‍मीद की जानी चाह‍िए क‍ि वर्ष 2020 दक्ष‍िण अफ्रीकी टीम के ल‍िए सफलता भरा साब‍ित होगा.


Source: NDTV December 31, 2019 10:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */