फरीदाबाद| नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी ने थाने में हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया और उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना छांयसा थाने का है। पन्हैड़ा कलां गांव निवासी 30 वर्षीय जितेंद्र गांव में ही अपनी क्लीनिक चलाता है। पिछले दिनों उसने पड़ोस में रहने वाली नाबालिग लड़की को भगा ले गया था। परिजनों ने उसके खिलाफ 3 अक्टूबर को केस दर्ज कराया था। बुधवार को जांच अधिकारी एएसआई नरेंद्र पुलिस टीम के साथ पन्हैड़ा कलां गांव पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे थाने की हवालात में बंद कर दिया। चाभी लगाने के लिए पुलिसकर्मी मुंशी के पास पहुंचा तभी वह हवालात का गेट खोलकर एक हवलदार के कमरे में घुस गया और अंदर से दरवाजा बंद कर वहां रखी ब्लेड से हाथ की नस काट ली। चीखने की आवाज आने पर बड़ी मुश्किल से कमरे का दरवाजा खोलकर उसे बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी उसका इलाज चल रहा है। जांच अधिकारी एएसआई समय सिंह ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का केस और दर्ज कर लिया गया है।
Source: Dainik Bhaskar October 11, 2019 01:46 UTC