शिक्षा विभाग हरियाणा की ओर से मनाली में आयोजित एडवेंचर कैंप के लिए जिले से 100 विद्यार्थियों के दल को जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, डीओसी गाइड बिरजन रानी, संस्था के संयोजक सुशील कुमार व अरविंद गौतम ने झंडी दिखाकर रवाना किया। संस्था डीओसी योगेश सौरोत ने बताया 11 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक मनाली में सरकारी विद्यालयों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा विभाग द्वारा प्रोग्राम ऑफिसर शिक्षा विभाग राम कुमार के नेतृत्व में पांच दिवसीय एडवेंचर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप में विद्यार्थी रोप क्लाइंबिंग, ट्रैकिंग रिवर क्रॉसिंग, शूटिंग, तीरंदाजी व प्राकृतिक सुंदरता का अवलोकन करेंगे। मनाली के दार्शनिक तथा धार्मिक स्थलों व मनाली शहर को भी देखने का अवसर प्राप्त होगा विद्यार्थी इस कैंप के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे। कैंप में होडल, करमन, बंचारी, हसनपुर, पलवल रेलवे कॉलोनी, गढ़ी पट्टी, गेलपुर, बढ़ा व असावटी आदि गांवों के सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे।
Source: Dainik Bhaskar October 11, 2019 01:41 UTC