आरबीआई / नेपाल की भारत से अपील, हमारे देश में 100 रु. से बड़े नोट के चलन को वैध करें - News Summed Up

आरबीआई / नेपाल की भारत से अपील, हमारे देश में 100 रु. से बड़े नोट के चलन को वैध करें


Dainik Bhaskar Jan 06, 2019, 10:06 PM ISTकाठमांडू. नेपाल ने भारतीय रिजर्व बैंक से अपील की है कि 100 रुपए से बड़े नोटों के चलन को उनके देश में वैध घोषित किया जाए। नेपाल राष्ट्र बैंक ने पत्र लिखकर मांग की है कि रिजर्व बैंक फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के तहत नोटिफिकेशन जारी करे, जिससे नेपाल के लोग इनका इस्तेमाल कर सकें।अभी भारतीय रिजर्व बैंक नेपाल में सौ रुपए तक के नोटों के चलन को ही वैध मानता है। 2016 में नोटबंदी से पहले तक कानून था कि 100 रुपए से बड़े नोटों की शक्ल में नेपाल के लोग केवल 25 हजार रुपए तक की राशि अपने पास रख सकते थे।नोटबंदी के बाद भारत सरकार ने 500 व 1000 रुपए के नोटों को बंद कर दिया। उसके बाद रिजर्व बैंक ने 200, 500 व 2000 रुपए के नए नोट शुरू किए। लेकिन रिजर्व बैंक ने नेपाल में नए नोटों के चलन पर कोई नया नोटिफिकेशन जारी नहीं किया।नेपाल राष्ट्र बैंक ने अपने पत्र में लिखा है कि उनके जो नागरिक भारत जाते हैं, उनकी तरफ से कई शिकायतें मिली हैं। नेपाल के जो लोग सीमावर्ती इलाकों में रहते हैं, उन्हें भी परेशानी है। ये लोग भी बड़े नोटों का लेनदेन भारतीय बाजार में अक्सर करते हैं।नेपाल ने इसी पत्र में भारत से अपील की है कि 1000 व 500 के बैन नोटों को बदलने के लिए भी दिशानिर्देश जारी करे।नेपाल के बैंकों और सरकारी प्रतिष्ठानों के पास इस तरह की 4 करोड़ 80 लाख की राशि है। लोगों के पास भी इस तरह के नोट मौजूद हैं।


Source: Dainik Bhaskar January 06, 2019 14:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */