डेढ़ महीने बाद मां-बाप से मिला लापता मासूम, बच्‍चे के लालच में उठा ले गई थी महिला - News Summed Up

डेढ़ महीने बाद मां-बाप से मिला लापता मासूम, बच्‍चे के लालच में उठा ले गई थी महिला


दरअसल पूजा दिल्ली के बंगलासाहिब गुरुदारे के बाहर फूटपाथ पर रहती है और इनके पति मजदूरी का काम करते हैं. करीब डेढ़ महीने पहले 19 साल की सपना इनके पास आई और बच्चे को खिलाने लगी और मौक़ा पाते ही इनके बच्चे को लेकर फरार हो गई. बच्चे के माता-पिता ने कई जगह बच्चे और इस लड़की को ढूंढा और फिर पुलिस को शिकायत दी. पुलिस ने मां बाप के साथ मिलकर बच्चे की तलाश शुरू की, इसी बीच पूजा को पता चला कि दिल्ली के पालिका बाजार के पास वो लड़की हुलिया बदलकर रह रही है. अपने बच्चे को वापस पाकर ये परिवार अब खुश है और दिल्ली पुलिस का शुक्रिया अदा कर रहा है.


Source: NDTV January 06, 2019 14:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */