दांतों की वजह से भी हो सकता है जीभ का कैंसरदेश में दांतों की सफाई के मामले में लापरवाही बरतने वालों की संख्या लगभग 4 से 5 प्रतिशत तक पाई गई है. मुंह के अंदर त्वचा में लगातार जलन रहने या ऐसे दांतों की वजह से जीभ का कैंसर भी हो सकता है. आकड़े बताते हैं कि पिछले छह वर्षों में भारत में होंठ और मुंह के कैंसर के मामले दोगुने से अधिक हो गए हैं. अग्रवाल कहते हैं कि तंबाकू के उपयोग से ओरल सबम्यूकस फाइब्रोसिस जैसे घाव हो सकते हैं, जो उपयोगकर्ता को मुंह के कैंसर के जोखिम में डाल सकते हैं. इसके अलावा यह उपयोगकर्ता के मुंह में अन्य संक्रमणों का भी कारण बन सकती है.
Source: NDTV May 14, 2019 04:52 UTC