23 मई को नतीजा : मायावती के प्रधानमंत्री बनने की कितनी संभवानाएं? - News Summed Up

23 मई को नतीजा : मायावती के प्रधानमंत्री बनने की कितनी संभवानाएं?


लेकिन जब उन्होंने मीटिंग के बारे में बात की तो ममता ने उनसे कहा, ‘जब तक 23 मई को नतीजे नहीं आ जाते तब तक मीटिंग की कोई जरूरत नहीं है. कर्नाटक का सीएम बनते ही कुमारस्वामी ने कहा हालात बनने पर वह पीएम पद के लिए मायावती का समर्थन करेंगे. इसके बाद हरियाणा के और कद्दावर नेता अभय चौटाला ने भी मायावती को समर्थन की बात कही. कांग्रेस के पास दलितों वोटरों का दिल जीतने का भी मौका मिल जाएगा. मायावती का हमला: PM मोदी ने सियासी फायदे के लिए छोड़ी बीवी, BJP की महिला नेता अपने...कहां है मायावती की ताकतमायावती के पास कम से कम 18 राज्यों में ठीक समर्थन है.


Source: NDTV May 14, 2019 04:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */