फरीदाबाद 'बूथ कैप्चरिंग' मामला: EC ने 19 मई को दोबारा मतदान कराने के दिए निर्देश, BJP पोलिंग एजेंट ने 'जबरन डलवाए थे वोट' - News Summed Up

फरीदाबाद 'बूथ कैप्चरिंग' मामला: EC ने 19 मई को दोबारा मतदान कराने के दिए निर्देश, BJP पोलिंग एजेंट ने 'जबरन डलवाए थे वोट'


इस बीच, चुनाव आयोग ने उक्त मतदान केंद्र पर फिर से मतदान कराने का आदेश दिया है. इसलिए आयोग ने इस मतदान केंद्र पर 19 मई को नए सिरे से मतदान कराने के आदेश दिए हैं.' मतदान की गोपनीयता के उल्लंघन के कारण फिर से मतदान कराने के आदेश दिए गए हैं. छठे चरण के मतदान की 11 बड़ी बातेंचुनाव आयोग की शिकायत पर पोलिंग एजेंट को गिरफ्तार किया गया था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने चुनाव आयोग को ट्विटर पर टैग किया और कार्रवाई के लिए कहा, तब जाकर आयोग ने जांच बिठाई.


Source: NDTV May 14, 2019 04:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */