अलवर में 111 नए पॉजिटिव आए: पूरे मई माह के बाद पहली बार सबसे कम पॉजिटिव, अब जिले में एक्टिव केस 3 हजार से कम, पॉजिटिव दर 10 प्रतिशत से ज्यादा - News Summed Up

अलवर में 111 नए पॉजिटिव आए: पूरे मई माह के बाद पहली बार सबसे कम पॉजिटिव, अब जिले में एक्टिव केस 3 हजार से कम, पॉजिटिव दर 10 प्रतिशत से ज्यादा


Hindi NewsLocalRajasthanAlwarLowest Positive For The First Time After The Whole Month Of May, Now Active Cases In The District Are Less Than 3 Thousand, Positive Rate More Than 10 PercentAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपअलवर में 111 नए पॉजिटिव आए: पूरे मई माह के बाद पहली बार सबसे कम पॉजिटिव, अब जिले में एक्टिव केस 3 हजार से कम, पॉजिटिव दर 10 प्रतिशत से ज्यादाअलवर 12 घंटे पहलेकॉपी लिंकगांवों में बुजुर्ग को वैक्सीन लगाई जा रही।अलवर जिले में मंगलवार को 111 नए कोरोना पॉजिटिव आए हैं। जबकि 301 मरीज रिकवर हुए हैं। लगातार पॉजिटिव कम होने से अब एक्टिव केस 3 हजार से कम हो गए हैं। इसके अलावा आइसीयू, ऑक्सीजन व वेंटिलेटर बेड वाले मरीजों की संख्या भी काफी कम हो गई है। पूरे मई माह में सबसे कम पॉजिटिव आखिरी दिन 31 मई को लिए गए सैंपल में से पॉजिटिव आए हैं। एक जून को आए पॉजिटिव वालों के सैंपल 31 मई के हैं। एक मई को लिए गए सैंपल की रिपोर्ट 2 जून को मिलेगी।अब भी जिले में 10 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिवअब भी जिले में 10 प्रतिशत से अधिक कोरोना पॉजिटिव दर है। अलवर शहर में पॉजिटिव दर 12 के आसपास है। जिसके कारण अलवर प्रशासन को दो जून से होने वाले अनलॉक में छूट देने में बड़ा सोचना पड़ रहा है। असल में सरकार ने 10 प्रतिशत से कम पॉजिटिव दर वाले जिलों में अनलॉक की घोषणा की है। लेकिन, अलवर में पॉजिटिव दर 10 प्रतिशत से अधिक है। इस कारण कलेक्टर शाम पांच बजे तक भी अनलॉक की गाइडलाइन जारी नहीं कर सके थे।1 जून को कहां से कितने पॉजिटिवअलवर शहर 42बानसूर 1बहरेाड़ 9भिवाड़ी 1खेड़ली 6किशनगढ़बास 5कोटकासिम 6लक्ष्मणगढ़ 7मालाखेड़ा 4मुण्डावर 5राजगढ़ 3रामगढ़ 6रैणी 6शाहजहांपुर-तिजारा 5-5कुल 111ये है जिले का हालनए पॉजिटिव 111रिकवर हुए 301एक्टिव केस 2 हजार 847ऑक्सीजन बेड पर 202आइसीयू 52वेंटिलेटर 43


Source: Dainik Bhaskar June 01, 2021 12:02 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */