Hindi NewsLocalRajasthanBanswaraEnglish Liquor Hidden In Tin Packed Boxes Confiscated, Trying To Transport Haryana made Liquor To Gujarat, Smugglers ArrestedAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपबॉर्डर पुलिस की कार्रवाई: डिब्बों में छिपी अंग्रेजी शराब जब्त, हरियाणा निर्मित शराब को गुजरात पहुंचाने की कोशिश, धरे गए तस्करबांसवाड़ा 15 घंटे पहलेकॉपी लिंकटिन के डिब्बों में छिपी शराब।गुजरात बॉर्डर पर बिछीवाड़ा (डूंगरपुर) थाना पुलिस ने नाकेबंदी कर शराब के दो तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपी तस्कर एक मिनी ट्रक में लदी अंग्रेजी शराब को बॉर्डर पार कर गुजरात पहुंचाने के फेर में थे।ट्रक में टिन के पैक डिब्बों के भीतर शराब की बोतलें छिपाई गई थी। ऐसा पुलिस को गुमराह करने की नीयत से किया गया था। बरामद कुल 735 बोतल शराब की बाजार कीमत करीब छह लाख रुपए आंकी गई है। यह शराब हरियाणा निर्मित बताई जा रही है।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बादली उत्तर-पश्चिम, थाना सवाईपुर, दिल्ली निवासी सुखपाल यादव (55) और खामपुर, उत्तर-पश्चिम थाना अलीपुर दिल्ली निवासी मुकेश जोगी (37) के तौर पर की है।नाकेबंदी कर पकड़ाइससे पहले बिछीवाड़ा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान संपूर्ण लॉकडाउन को लेकर सोमवार देर रात रतनपुर बॉर्डर की नाकेबंदी पर थे। तभी मुखबिरी के माध्यम से अहमदाबाद हाई-वे पर शराब लदे ट्रक के गुजरने की सूचना मिली। पुलिस ने नाकेबंदी सख्त कर दी और हर वाहन की तलाशी ली। इस दौरान एक ट्रक भी बॉर्डर पार करने की फिराक में था, जिसे पुलिस ने रोका तो पीछे टिन डिब्बे लदे दिखाई दिए। पुलिस ने डिब्बों की जानकारी ली तो आरोपियों ने भीतर ग्रीस होना बताया। दूर से पैक डिब्बों ने एकबारगी पुलिस को भ्रम में डाला, लेकिन टिन को हिलाने पर भीतर से बोतलों के टकराने की आवाज आई। इस पर पुलिस ने मौका कार्रवाई कर एक डिब्बे को खोला तो उसमें शराब की बोतलें मिली। यहां गिनती के दौरान 26 टिन के भीतर रॉयल चैलेंज क्लािसक प्रीमियम व्हीस्की मिली, जिनमें प्रति टिन 7 बोतल के हिसाब से कुल 182 बोतल मिलीं। वहीं 79 टिन के भीतर मेकडोल नंबर वन ब्रांड की शराब मिली, जो कि 7-7 के हिसाब से 553 बोतल मिली।पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने शराब को हरियाणा के सोनीपत से भरकर राजकोट ले जाने की बात स्वीकार की। पूछताछ के दौरान आरोपी पुलिस को किसी तरह का अनुज्ञापत्र भी उपलब्ध नहीं करा पाए। पुलिस ने कुल 735 बोतल शराब जब्त कर प्रकरण दर्ज किया।टिन पैक और ट्रक खुलाशराब तस्करों का इस बार वारदात का तरीका नया था। यहां शराब को पैक टिन में छिपाया गया ताकि पुलिस को शक नहीं हो। वहीं बॉर्डर पार करते हुए ट्रक पर त्रिपाल नहीं ढका गया। अपराधियों ने बताया कि ट्रक पर त्रिपाल ढकने से पुलिस को ज्यादा शक रहता है। खुले ट्रक को देखकर पुलिस जांच नहीं करती है। हरियाणा से निकला ट्रक रास्ते में पुलिस को ऐसे ही गुमराह कर यहां तक पहुंचा था, लेकिन यहां पुलिस ने कार्रवाई कर तस्करों का पर्दाफाश किया। कार्रवाई दल गोविंदलाल, जितेंद्र कुमार, राजेश, संदीप कुमार एवं लोकेंद्रसिंह शामिल थे।कंटेंट : सुधीर जैन (डूंगरपुर)
Source: Dainik Bhaskar June 01, 2021 11:55 UTC