'सलमान मेरे लिए बुरे सपने की तरह थे', जब ऐश्वर्या राय बच्चन ने सलमान खान की बेवफाई पर साधा था निशाना, इस वजह ने लाखों दिलों को तोड़ा - News Summed Up

'सलमान मेरे लिए बुरे सपने की तरह थे', जब ऐश्वर्या राय बच्चन ने सलमान खान की बेवफाई पर साधा था निशाना, इस वजह ने लाखों दिलों को तोड़ा


'मैंने हमेशा साथ दिया, बदले में मुझे गालिया मिलीं' दरअसल, 27 सितंबर साल 2002 को टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन ने पहली बार सलमान के साथ अपमानजनक रिश्ते में होने की बात स्वीकार करते हुए कहा था 'सलमान और मेरा पिछले मार्च में ब्रेकअप हो गया था। लेकिन वह इस पर सहमत नहीं हो पाए... हमारे ब्रेकअप के बाद भी वह मुझे फोन करते थे और बकवास की बातें करते थे। उन्हें मेरे को-स्टार्स के साथ अफेयर्स होने का भी शक था। मेरा नाम अभिषेक बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक सभी के साथ जुड़ा था। सलमान ने मुझे मारा और शारीरिक रूप से घायल किया। ऐसे में जब मैंने उनका फोन लेने से इनकार कर दिया, तो उन्होंने खुद को चोटिल कर लिया। मैने अब तक सलमान खान की इन हरकतों पर चुप्पी बनाए रखी। लेकिन उन्होंने, उनके परिवार और दोस्तों ने बार-बार मेरी और मेरे परिवार की गरिमा को आंच पहुंचाया है। मैंने इन दो सालों में हर जगह उनका साथ दिया है, लेकिन बदले में मुझे गालियां-बेवफाई और आक्रोश मिला है। इसलिए किसी भी अन्य स्वाभिमानी महिला की तरह मैंने उनके साथ अपना हर रिश्ता खत्म कर दिया है। सलमान खान का चैप्टर मेरी जिंदगी में एक बुरे सपने की तरह था और मैं भगवान को धन्यवाद देती हूं कि यह सब जल्दी खत्म हो गया।' खैर, सलमान-ऐश्वर्या ऐसे पहले कपल नहीं हैं, जिनके अलग होने का कारण जरूरत से ज्यादा पजेसिव होना बना हो बल्कि आज भी बहुत से पार्टनर अपनी इस गलती से वजह से अपने अच्छे खासे साथी को खो देते हैं। ऐश्वर्या से जुदाई के बाद बुरी तरह टूट गए थे सलमान, जानें ब्रेकअप के बाद एक्टर ने खुद को कैसे संभाला! हद से ज्यादा पजेसिव होना गलत इस बात में कोई दोराय नहीं कि रिश्ते में एक-दूसरे की फ्रिक होना लाजमी है। लेकिन जरूरत से ज्यादा रिलेशन में पजेसिव होना भी सही नहीं है। दरअसल, जब जरूरत से ज्यादा एक पार्टनर अपने साथी की लाइफ में दखलअंदाजी करने लगता है, तो इससे न केवल उनके बीच में शक की भावना पैदा हो जाती है बल्कि पर्सनल स्पेस भी न के बराबर रह जाता है। हो सकता यह आपके प्यार दिखाने का एक तरीका हो लेकिन कभी-कभार ओवरपजेसिव पार्टनर के साथ रह पाना साथी के लिए मुश्किलें पैदा करने लगता है। सलमान-ऐश्वर्या का रिश्ता भी इसी दौर से गुजर चुका है।


Source: Navbharat Times June 01, 2021 12:01 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */