खास बातें अमूल-मदर डेयरी के दाम बढ़े पतंजलि ने लॉन्च किया नया प्रोडक्ट सस्ते दामों में बेचेगा दूधअमूल और मदर डेयरी जैसे दूध सप्लायर ने पिछले दिनों 2 रुपए प्रति लीटर के दाम में बढ़ोत्तरी की, जिसके योगगुरु रामदेव की कंपनी 'पतंजलि' ने अपने डेयरी प्रोडक्ट्स टोंड दूध और गाय के मख्खन से बने खाद्य सामाग्री को लॉन्च कर दिया. इसी वजह से अब लोगों की नजर बड़े डेयरी कंपनी के अलावा बाबा रामदेव के पतंजलि डेयरी प्रोडक्ट्स पर भी पड़ेगी. इससे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि दो प्रमुख डेयरी कंपनियों 'अमूल और मदर डेयरी' ने दूध की कीमतों में वृद्धि की है." अब आपको अमूल दूध के 1 लीटर के लिए 2 रुपये ज्यादा देने होंगे. जीसीएमएमएफ ने कहा कि दूध के दाम 2 साल बाद बढ़ाए गए हैं.
Source: NDTV May 28, 2019 02:48 UTC