लोकसभा चुनाव 2019 न्यूज़: नई केंद्र सरकार में अपने दो मंत्री चाहते हैं नीतीश कुमार - nitish kumar all eyes on two berth for his party in new cabinet - News Summed Up

लोकसभा चुनाव 2019 न्यूज़: नई केंद्र सरकार में अपने दो मंत्री चाहते हैं नीतीश कुमार - nitish kumar all eyes on two berth for his party in new cabinet


बंपर जीत का जश्न मनाते सुशील मोदी और नीतीश कुमारलोकसभा चुनाव: 16 राज्यों से जीते 49 विधायक, कराना पड़ सकता है उपचुनावXनई सरकार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ लेने से पहले ही मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए कोशिशें तेज हो गई हैं। बिहार में बीजेपी के सहयोगी दल जेडी(यू) की नजर मोदी सरकार के अगले मंत्रिमंडल में दो मंत्री पदों पर है। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि जेडी(यू) अध्यक्ष नीतीश कुमार इस बारे में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करेंगे। वह शाह से एक कैबिनेट पद और एक राज्यमंत्री का पद मांग सकते हैं।इस चुनाव में जेडी(यू) के 16 सांसद चुने गए। यह एनडीए में बीजेपी और शिवसेना के बाद किसी दल की सांसदों की सबसे अधिक संख्या है। बीजेपी के पास 303 सांसद और शिवसेना के पास 18 सांसद हैं। जेडी(यू) के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, 'बीजेपी ने हमें अगली सरकार में शामिल करने का संकेत दिया है। हालांकि, कैबिनेट में पदों पर अभी तक चर्चा नहीं हुई है। सांसदों की संख्या के मद्देनजर हमारे नेता एक कैबिनेट और एक राज्यमंत्री का पद मांगेंगे।'नीतीश कुमार ने जुलाई 2017 में महागठबंधन का साथ छोड़कर बिहार में नई सरकार बनाने के लिए बीजेपी से हाथ मिलाया था। हालांकि, पिछले केंद्रीय मंत्रिमंडल में जेडी(यू) का कोई सांसद मंत्री नहीं था। इस बार पार्टी ने बीजेपी के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा है और वह नई सरकार में शामिल होने के लिए तैयार है।जेडी(यू) में पहले ही केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले सांसदों को लेकर चर्चा चल रही है। कैबिनेट मंत्री के पद के लिए मुंगेर से सांसद और नीतीश कुमार के करीबी राजीव रंजन सिंह दावेदार हैं। सिंह अभी बिहार में नीतीश के मंत्रिमंडल में वरिष्ठ मंत्री हैं।राज्यमंत्री के पद के लिए पार्टी में पूर्णिया से सांसद संतोष कुशवाहा के नाम पर विचार हो रहा है। कुशवाहा 2014 में पूर्णिया से जीते थे, तब जेडी(यू) बिहार में किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं थी। वह पिछली संसद में पार्टी के दो सांसदों में से एक थे। इस बार भी कुशवाहा ने कांग्रेस के उदय सिंह को हराकर पूर्णिया से चुनाव जीता है।जेडी(यू) के नेताओं की 29 मई को बैठक होगी। इसमें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले सांसदों के नामों को तय किया जा सकता है। एनडीए के एक अन्य सहयोगी दल एलजेपी के पास छह सांसद हैं और उसे एक मंत्री पद मिल सकता है। इसके अलावा कुछ मंत्रियों के सांसद चुने जाने पर बिहार के कैबिनेट में भी बदलाव हो सकता है।


Source: Navbharat Times May 28, 2019 02:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */