gurgaon News: अवैध कॉलोनी ढहाई - illegal colony collapse - News Summed Up

gurgaon News: अवैध कॉलोनी ढहाई - illegal colony collapse


एनबीटी न्यूज, गुड़गांव : गांव कांकरौला में सोमवार को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट ने अवैध रूप से विकसित हो रही एक कॉलोनी को जमींदोज कर दिया। प्रॉपर्टी माफिया ने लोगों को फंसाने के लिए इस कॉलोनी में रोड नेटवर्क बिछा दिया था, जिसे अधिकारियों ने जेसीबी की मदद से उखड़वा दिया। एक बाउंड्री वॉल को भी जमींदोज कर दिया। प्रॉपर्टी माफिया के खिलाफ अब एफआईआर दर्ज करने का आग्रह पुलिस कमिश्नर से किया जाएगा। डीटीपीई वेदप्रकाश सहरावत के नेतृत्व में यह तोड़फोड़ अभियान चलाया गया। सहरावत ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह से विकसित हो रही कॉलोनियों में अपनी जिंदगी की जमा पूंजी नहीं लगाएं।


Source: Navbharat Times May 28, 2019 02:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */