अफगानिस्तान की जय हो - News Summed Up

अफगानिस्तान की जय हो


मगर आप खुद अंदाजा लगा लीजिए कि कौन जीता क्रिकेट प्रेमियों की नजर में..जी हां एशिया कप में भले ही अफगानिस्तान बाहर हो गया हो मगर लोगों के दिलों में विजेता तो अफगानिस्तान ही है. वजह है कि इस एशिया कप में अफगानिस्तान ने पहले श्रीलंका को 91 रनों से हराया फिर बंग्लादेश को 136 रनों से और भारत के साथ मैच बराबरी का.छोटे फार्मेट में अफगानिस्तान का रिर्काड काफी अच्छा है. मगर अफगानिस्तान के पठानों ने जज्बा नहीं छोड़ा और डटे रहे कि एक न एक दिन दुनिया को दिखा देंगे कि हम भी किसी से कम नहीं हैं, और किसी भी दिन कितनी भी बड़ी टीम को हरा सकते हैं.अफगानिस्तान क्रिकेट के उदय में भारत का बहुत बड़ा हाथ है. फिर अफगानिस्तान ने देहरादून में बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी-20 मैच की श्रृखंला की मेजबानी की. कल के मैच में भले ही भारत के कुछ दिग्गज खिलाड़ी नहीं खेल रहे थे, भले ही कुछ अंपायरिंग के फैसले भारत के पक्ष में नहीं गए और भले ही मैच टाई पर छूटा हो, मगर तमाम क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह अफगानिस्तान के लिए जीत से कम नहीं है.


Source: NDTV September 26, 2018 10:55 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */