ऐश्वर्या-ट्विंकल की पड़ोसन बनेंगी शाहिद कपूर की पत्नी मीरा, 56 करोड़ रु. नए घर की कीमत, पार्किंग इतनी बड़ी कि एक साथ खड़ी हो सकती हैं 6 कारें - News Summed Up

ऐश्वर्या-ट्विंकल की पड़ोसन बनेंगी शाहिद कपूर की पत्नी मीरा, 56 करोड़ रु. नए घर की कीमत, पार्किंग इतनी बड़ी कि एक साथ खड़ी हो सकती हैं 6 कारें


और मीरा राजपूत इनदिनों अपने बेटे ज़ैन(जन्म 5 सितंबर 2018) के साथ वक्त बिता रहे हैं। वैसे नए साल 2019 के लिए भी कपल का एकदम यूनिक प्लान है। शाहिद और मीरा ने तय किया है कि दोनों अपने जुहू स्थित Praneta Apartments वाले घर से न्यूईयर पर नए घर में शिफ्ट होंगे। शाहिद और मीरा का ये नया हाउस ड्यूप्लेक्स है और Three Sixty West वर्ली में स्थित हैं। बिल्डिंग में शाहिद और मीरा का फ्लैट 42-43वीं मंजिल पर है। उनके फ्लैट का एरिया 427.98 sq metre से 300.48 sq metre है जिसमें 40.88 sq मीटर की बालकनी भी है। साथ ही नए घर में शाहिद की अपनी 6 गाड़ियां पार्क करने की जगह भी है। इस अपार्टमेंट की कीमत 56 करोड़ रु. है। बता दें, यहां अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना और अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय ने भी पहले से घर ले रखा है। कॉलेज में थी मीरा तब शाहिद ने की थी शादी...- दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत से शाहिद ने जुलाई 2015 में शादी की थी। शादी के दौरान मीरा लेडी श्रीराम कॉलेज, नई दिल्ली में थर्ड ईयर (इंग्लिश ऑनर्स) की स्टूडेंट थीं।- शादी के वक्त मीरा जहां महज 21 साल की थीं तो वहीं शाहिद 34 साल के थे। दोनों के एज गैप ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। एक साल बाद ही यानी 22 की उम्र में मीरा ने बेटी मीशा (26 अगस्त 2016) को जन्म दिया था।- शाहिद कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' है, जो इसी साल रिलीज होगी। अभी फिल्म की शूटिंग जारी है। इसके बाद वह अर्जुन रेड्डी की शूटिंग शुरू करेंगी।मीरा की बहन ने किया था शादी के लिए राजी- मीरा शाहिद से 13 साल छोटी हैं। बताया जाता है कि मीरा को उनकी बड़ी बहन ने शाहिद से शादी के लिए राजी किया था। हालांकि, इस बीच शाहिद भी अपनी ओर से कोशिश में लगे रहे। बड़ी बहन और शाहिद की मेहनत रंग लाई और मीरा शादी के लिए राजी हो गईं।- एक इंटरव्यू में शाहिद ने खुलासा किया था कि मीरा ने उनसे शादी के पहले एक शर्त रखी थी, जिसमें कहा कि उन्हें अपने बाल पहले की तरह रखने होंगे, तभी वह उनसे शादी करेंगी।- दरअसल, दोनों की पहली मुलाकात फिल्म 'उड़ता पंजाब' की शूटिंग के दौरान हुई थी और तब शाहिद के बाल काफी बढ़े हुए थे। मीरा शाहिद को छोटे बालों में ही देखना चाहती थीं। इसके अलावा मीरा ने शाहिद से प्रॉमिस लिया कि जब उनकी शादी होगी तो शाहिद के बालों का कलर नार्मल होगा।


Source: Dainik Bhaskar September 26, 2018 10:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */