दैनिक भास्कर Jun 09, 2020, 05:14 AM ISTजोधपुर. घंटाघर की सब्जी मंडी में दो माह बाद दुकानें खुली तो व्यापारियों ने राहत की सांस ली। पहले दिन 13-14 दुकानें खुली। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन को व्यापार शुरू करने की अनुमति देने के लिए आभार जताया। उल्लेखनीय है कि यहां की करीब 80 दुकानों में से रिटेल सब्जी बेचने वाले 18-20 व्यापारी ही हैं, लेकिन लॉकडाउन में ये सब्जी मंडी भी कंटेंनमेंट जोन व कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र के दायरे में आने के बाद बंद करवा दी गई थी।कई दिनों तक तो सभी व्यापारी घरों में रहे, लेकिन बाद में आर्थिक स्थिति को देखते हुए कुछ दुकानदारों ने भदवासिया मंडी क्षेत्र में ही अस्थाई रूप से व्यापार चालू कर लिया, ताकि घर का खर्च तो निकाल ही सकें। अब वे भी कुछ दिनों में वापस अपनी दुकानें खोलना शुरू करेंगे। हालांकि, कुछ दुकानदार ऐसे भी थे, जिन्होंने पाबंदियां हटने का इंतजार किया। 1 जून से अधिकांश इलाकों में पाबंदियां हटने पर घंटाघर क्षेत्र की अधिकांश दुकानें भी खुल गईं, लेकिन सब्जी मंडी पर अस्थाई पाबंदी जारी रही।
Source: Dainik Bhaskar June 08, 2020 23:48 UTC