Kota News In Hindi : There is a possibility of looting and cheering, women should not wear jewelry - News Summed Up

Kota News In Hindi : There is a possibility of looting and cheering, women should not wear jewelry


रामगंजमंडी पुलिस लाेगाें काे कर रही जागरूक, ताकि वे सावधान रहें और किसी वारदात के शिकार न होंव्यापारियों को हर समय सीसीटीवी कैमरा चालू रखने की नसीहत, नाइट विजन भी जरूरीदैनिक भास्कर Jun 09, 2020, 05:06 AM ISTरामगंजमंडी. लाॅकडाउन के दाैरान 22 मार्च से लेकर 31 मई तक 70 दिन लगातार लाेग घराें में कैद रहे और बाजार भी बंद थे। जैसे ही लाॅकडाउन में ढील दी गई, वैसे ही बड़ी गंभीर प्रवृत्ति की आपराधिक वारदातें वापस हाेना शुरू हाे गई हैं।लाॅकडाउन के दाैरान जहां लाेगाें के काराेबार पर बहुत बुरा असर पड़ा। वहीं, बेराेजगारी भी बढ़ना स्वाभाविक है। इसके साथ ही बेराेजगार और नशे के आदी आपराधिक प्रवृत्ति के लाेग अब वापस वारदाताें के लिए सक्रिय हाे रहे हैं। प्रदेश में हुई कुछ वारदातों के बाद राजस्थान पुलिस ने बाकायदा एडवाइजरी भी जारी कर दी है। इसमें लोगों से जागरूक होने और महिलाओं से जेवर पहनकर बाहर नहीं जाने के लिए कहा है। हालांकि, रामगंजमंडी में वारदातें नहीं हुई है, लेकिन प्रदेश के ज्यादातर शहरों में अपराधी सक्रिय हो रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने आमजन को जागरूक करना शुरू कर दिया है।डीजीपी भूपेंद्र यादव ने सभी एसपी काे पत्र लिखकर कहा है कि लाॅकडाउन के बाद एकाएक अपराध बढ़ने के आसार हैं। ऐसे में पुलिस न केवल खुद सजगता बरते बल्कि लाेगाें काे भी अपराध राेकने के लिए जागरुक करें। क्याेंकि बेराेजगारी बढ़ेेगी इसलिए लूट, डकैती, चाेरी, छीनाझपटी, लेनदेन में धाेखाधड़ी के विवाद बढ़ने की आशंका अधिक है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ठगी के फाेन काॅल, ओटीपी नबर पूछकर बैंक खाते से निकासी, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में क्लाेनिंग सहित एटीएम ब्लाॅक हाेने के झूठे फाेन कर हैकर आमजन काे ठगने की काेशिशें पहले से कर रहे हैं।लिहाजा लाेग खुद सजग हाे जाएं ताकि उनकी खून पसीने की कमाई काे काेई नुकसान नहीं पहुंचा सके।पुलिस के मुखिया ने यह सावधानी बरतने को कहा एडवाइजरी मेंसार्वजनिक स्थल पर लोग लंबे समय तक मोबाइल पर बात न करें। सभी नागरिक अपने अपने घराें में सीसी कैमरे जरूर लगवाएं। वर्तमान में टेक्नाेलाॅजी की मदद के बिना अपराधियाें काे पकड़ना मुश्किल काम हाे गया है। बंद दीवार की काॅलाेनी में गेट पर भी कैमरे लगाकर निगरानी बढ़ाएं, नियमित चाैकीदार रखें,हर आने-जाने वाले की गेट पर जानकारी दर्ज करें। अपने घर के नाैकराें, किराएदाराें, चालक, खाना बनाने वाले, कपड़े धुलाई करने वाले, बच्चाें की बस के चालक और परिचालकाें आदि का पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवाएं।अनजान या संदिग्ध व्यक्ति या चेहरा ढककर पहचान छुपा रहे व्यक्ति काे अंदर आने से राेकने के लिए गेट ही नहीं खाेलें। महिलाएं घराें से बाहर निकलते समय गहने कम से कम अथवा ना पहनें ताे ही बेहतर है। आर्टिफिशियल ज्वैलरी काम में ली जा सकती है।व्यापारी यह करें बचने के लिए : घर और दुकानाें की सुरक्षा काे दरवाजाें पर ताले गुणवत्ता और मजबूती वाले लगवाएं ताकि जल्दी से ताेड़ा नहीं जा सके। व्यापारी अपनी दुकानाें के खराब और बहुत पुराने शटर काे बदलवाकर मजबूत शटर लगवाएं, सीसी कैमराें का बैकअप कम से कम एक माह का जरूर हाे, हर समय कैमरे चालू रहें और गुणवत्ता नाइट विजन की भी हाे।संदिग्ध दिखे तो तुरंत पुलिस को कॉल करेंअपने आसपास किसी काे भी काेई भी संदिग्ध नजर आए ताे इसकी सूचना तत्काल पुलिस काे दें। पुलिस आने तक संदिग्ध पर नजर रखें। किसी भी सूरत में घर में बुजुर्गाें अथवा बच्चाें काे अकला नहीं छाेड़ें। उनकी सुरक्षा के लिए घर में किसी बड़े व्यक्ति का हाेना सुनिश्चित करें। अपनी गाड़ियाें काे घर के अंदर चारदीवारी में ही पार्क करें। बाहर गली या सड़क पर खड़े वाहन के नुकसान की आशंका अधिक हाेती है। अपनी कार या बाइक में कीपेड फाेन में सिम डालकर साइलेंट माेड करके छुपाकर रखें ताकि चाेरी आदि की स्थिति में इस फाेन पर काॅल कर लाेकेशन ली जा सके।अब आमजन को ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी^ऐसी आशंका है कि लाॅकडाउन के बाद अब चाेरी और लूट की वारदातें बढ़ सकती हैं। पुलिस अपना काम कर रही है, लेकिन लाेग जागरूक रहें ताे ऐसी वारदाताें से बचा जा सकता है। उपखंड के सभी थाना क्षेत्राें की पुलिस लाेगाें काे जागरूक करने का काम कर रही है। महिलाओं और व्यापारियाें काे ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी। अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।- मंजीत सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, रामगंजमंडी


Source: Dainik Bhaskar June 08, 2020 23:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */