Udaipur News In Hindi : In the festival, 400 people reached the 2000 Ta Lakity Mall, Bapu Bazaar, Udyapol, Hathipol, Surajpol markets opened - News Summed Up

Udaipur News In Hindi : In the festival, 400 people reached the 2000 Ta Lakity Mall, Bapu Bazaar, Udyapol, Hathipol, Surajpol markets opened


इंट्री पाॅइंट, लिफ्ट, पार्किंग से लेकर चप्पे-चप्पे पर सेनेटाइजेशन-साेशल डिस्टेंस के इंतजामदैनिक भास्कर Jun 09, 2020, 06:38 AM ISTउदयपुर. शहर के दाे प्रमुख सेलिब्रेशन और लेकसिटी माॅल सवा दाे माह बाद साेमवार काे खुल गए। पहले दिन स्टाफ सेलिब्रेशन माॅल में करीब 2000 ताे लेकसिटी में 400 लाेग खरीदारी करने पहुंचे।सेलिब्रेशन में करीब 500 ताे लेकसिटी में माॅल और शाेरूम स्टाफ-दुकानदार सहित 100 लाेगाें ने तैयारियां संभाली। साथ ही दाेनाें माॅल की 112 शाेरूमाें और दुकानाें में भी 60-70 प्रतिशत ही खुले। कुछ दुकान से लाेगाें ने कपड़े और जूताें की खरीदारी की लेकिन काफी कम संख्या में ग्राहक आए।व्यापारी भी सफाई करने में जुटे रहे और आने वाले दिनाें में ग्राहकाें के आने काे लेकर व्यवस्थाएं करते रहे। माॅल में भी बहुत कुछ बदलाव नजर आया। रेलिंग, स्केलेटर, काउंटर आदि पर हर दाे घंटे में माॅल के कर्मचारी कपड़े और हाथ मशीन से सेनेटाइज करते हुए दिखे। इंट्री पाॅइंट, लिफ्ट, पार्किंग से लेकर माॅल के चप्पे-चप्पे पर एहतियात बरतने के बैनर लगे हुए हैं।इधर, कंटेनमेंट जोन से मुक्त होने के बाद सूरजपोल और घंटाघर थाना क्षेत्र के बाजार सोमवार को पूरी तरह खुल गए। उदियापोल, हाथीपोल, सूरजपोल, बापू बाजार, देहली गेट, अश्विनी बाजार, मालदास स्ट्रीट, झीणी रेत, बड़ा बाजार, सिंधी बाजार, घंटाघर, विवि मार्ग आदि बाजारों ऑटो मोबाइल्स, इलेक्ट्रोनिक्स, मोबाइल, कपड़ा, बर्तन, खाद्य सामाग्री आदि के खरीदारों की आवाजाही रही। सभी बाजार ग्राहकों की अगवानी में सजा दिए गए हैं। चैम्बर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन के पारस सिंघवी ने बताया कि अब धीरे-धीरे बाजार गति पकड़ने लगेगा।सेलिब्रेशन माॅल: पहले दिन कुछ युवक और युवतियाें नजर आए वहीं स्टाफ तैयारियाें में जुटा था। माॅल के अंदर जाने के सिर्फ फ्रंट के दाे गेट खाेल रखे जिसमें एक पाॅर्किंग ताे दूसरा वाॅक कर जा सकते हैं। इंट्री गेट पर सेनेटाइज टनल लगी है, लेकिन इसमें से गुजरना जरूरी नहीं हाेगा।माॅल में तीसरे माले पर फूड काेर्ट में भी कुछ दुकानें ही खुलीं। हाॅरर प्लेस, गेम जाॅन और पीवीआर बंद रहे। हर फ्लाेर पर तीन कर्मचारी ताे लगातार कपड़े से रेलिंग और छूने वाले स्थानाें काे सेनेटाइज करते मिले। प्रथम माले पर रेलिंग के पास खड़े कुछ युवकाें काे गार्ड ने दूर खड़े रहने के लिए कहा।सेलिब्रेशन माॅल : एक बार में 2100 लोगों काे ही मिलेगा प्रवेशबिग बाजार में एक बार में 35 लाेगाें से ज्यादा नहीं जा पाएंगे। बाहर भी खड़े रहने के लिए फ्लाेर पर निशान बनाए हुए हैं।बिग बाजार में अाज किसी ने एक ड्रेस पहनकर ट्राय की है ताे उसे 24 घंटे तक स्टाेर में रखा जाएगा फिर डिस्प्ले हाेगी।माॅल से एक एप बनेगी जिसमें अपॉइंटमेंट सिस्टम हाेगा। काेई भी व्यक्ति एप के जरिए अपॉइंटमेंट लेकर अा सकेगा जिससे माॅल प्रबंध व्यवस्था कर पाएंगे।माॅल में एक बार में 2100 व्यक्तियाें काे ही प्रवेश दिया जाएगा, अन्य काे बाहर इंतजार करना हाेगा।फूड काॅर्ट में टेबल पर एक बारकाेड हाेगा जिसके जरिए अाॅनलाइन खाने का अाॅर्डर देकर पेमेंट भी कर पाएंगे।नहीं खुला फतहसागर का मुंबइया बाजार, एडीएम बोले-जल्द समाधान करेंगेसोमवार को शहर के सभी बाजार खोल दिए गए, लेकिन फतह सागर पाल स्थित मुंबइया बाजार बंद रहा। मुंबइया बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष घनश्याम कारड़ा के नेतृत्व में व्यापारियों के दल ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम प्रशासन ओपी बुनकर से मुलाकात की और बाजार खोलने की अनुमति मांगी।कारड़ा का कहना है कि बाजार की 30 से ज्यादा दुकानों पर 150 से ज्यादा कामगार काम करते हैं, जिन्हें अनलॉक-1 की सूचना के चलते बुला तो लिया गया है। एडीएम प्रशासन ओपी बुनकर जल्द समाधान कर बाजार खुलवाने को भारोसा दिलाया है।हैंड सेनेटाइजर से स्वागत - सराफा बाजार पहुंचे शादी समारोह के लिए आभूषण खरीदने वालेअनलॉक-1 में छूट के बाद पहले दिन सोमवार को सराफा बाजार में सोने-चांदी की खरीदारी करने वालों की चहल-पहल रही। ग्राहकों के दुकानों में प्रवेश करते ही हैंड सेनेटाइज कराए। सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर अंदर बैठाया गया।उदयपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष यशवंत आंचलिया ने बताया कि ग्राहक पहले दिन सराफा बाजार में शादी समारोह के लिए आभूषण पसंद करने और अपनी पसंद के आभूषण बनवाने के लिए पहुंचे हैं। लॉक डाउन से पहले जिन ग्राहकों के आभूषण तैयार हो गए थे और ले जा नहीं पाए वे भी अपने-अपने आभूषण लेकर गए।लेकसिटी माॅल : पहले दिन 400 शहरवासी और 100 का स्टाफ पहुंचा


Source: Dainik Bhaskar June 08, 2020 23:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */